मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में बस रुकवाई, अंदर घुसकर बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा, यात्रियों से गालीगलौज - Bhopal BCLL Bus Assaulted

भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में चलती बस रुकवाकर ड्राइवर और कंडेक्टर के साथ मारपीट की घटना हुई है. एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बस रुकवाई और चालक व कंडक्टर की पिटाई कर दी. घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

BHOPAL BCLL BUS ASSAULTED
भोपाल में बस में गुंडागर्दी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 12:38 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में लोगों को आने जाने की सुविधा देने के लिए चलाई गई रेड बसों में चालकों और कंडेक्टरों के साथ मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं. अक्सर मारपीट के यह मामले निजी बस के स्टाफ द्वारा की जाती रही है, लेकिन कई बार बस में सफर न करने वाले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे देते है. ऐसा ही एक मामला कल बुधवार देर शाम भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के सूरज नगर में सामने आया. जहां दो पहिया वाहन चालकों ने रेड बस के सामने दो पहिया वाहन अड़ाकर बस रुकवाई, फिर चालक और परिचालक की जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

बस में घुसकर ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई (Etv Bharat)

बस रोककर ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के भदभदा रोड पर सूरज नगर के पास रेड बस को रोककर उसमें चढ़े दो बदमाशों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी. घटना के समय बस में सवार सवारियों से भी गाली-गलौज की गई. यह घटना बस में लगे कैमरे में कैद हो गई. इसके फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. यह पूरी घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित सूरज नगर के पास हुई. यहां एक्टिव सवार बदमाशों ने पहले रूट नंबर 413 की बस को रोका और फिर उसमें चढ़कर ड्राइवर से मारपीट कर दी. कंडक्टर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट कर दी.

Also Read:

प्लीज पापा हमें छोड़ दो! चीखते रहे मासूम, नहीं पसीजा पिता का कलेजा, बेटा-बेटी को उल्टा लटका ताबड़तोड़ वार - Father beats two children

टीचर से बदला लेने छात्र ने क्रॉस कर दी हर लिमिट, जुर्म की कहानी जान उड़ जाएंगे होश - MORENA STUDENT BEATS TEACHER

नरसिंहपुर में चोरी के शक में युवक को उलटा टांगकर की गई पिटाई, प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट - youth beaten up in Narsinghpur

महिला सीट पर बैठने से मना किया तो भड़का बदमाश
मारपीट के बाद दोनों बदमाश उतरकर भाग गए. ड्राइवर कर्षपाल ने बताया कि ''उसने एक युवक जो बस में आरक्षित महिला सीट पर बैठा था, उसे वहां से हटने के लिए कहा. लेकिन वह नहीं माना और वह उनसे बहस करने लगा. उसके बाद यह पूरी घटना घटित हुई.'' रातीबढ़ थाने के थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा का कहना है कि ''इस घटना का वीडियो उन्होंने भी देखा है, लेकिन अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. घटना शाम करीब 7 बजे की है मामले की जांच की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details