कानपुर: मैं आज बहुत खुश हू. कानपुर शहर सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि अपने आप में एक प्यार है. और जो भी यहां आता है.वह इस प्यार का मुरीद हो जाता है. यह बातें मंगलवार को कानपुर पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कही. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए वोट करने की भी अपील की.
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और मोनालिसा का कानपुर में रोड शो (etv bharat reporter) भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि, वह कानपुर से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के रोड शो में शामिल होने के लिए आई हुई है.और वह आज इस रोड शो के माध्यम से लोगों से अपने भाई रमेश अवस्थी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील करेगी. उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा यकीन है, कि भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी जनता के हित में काफी अच्छे से काम करेंगे. इसके साथ ही भाजपा की कई ऐसी नीतियां भी है. जिनके कारण जनता भाजपा पर अपना भरोसा जाता रही है. और उससे पसंद भी कर रही है. मैं खुद भी काफी समय से बीजेपी से जुड़ी रही हूं.
भाजपा की नीतियों से हूं, काफी ज्यादा प्रभावित: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा, कि मैं खुद एक महिला होकर भाजपा की नीतियों से काफी ज्यादा प्रभावित हूं. और मैं इस सरकार में खुद को भी काफी ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हूं. उन्होंने कहा कि, अबकी बार 400 के पार का नारा जमकर चल रहा है. और जनता भी इस नारे को काफी ज्यादा पसंद कर रही है.इस बार फिर से कमल का फूल खिलने जा रहा है.वह खुद भी इसकी तैयारी जोरों-शोरो पर कर रही है.
इसे भी पढ़े- पल्लवी पटेल ने कहा- बीजेपी की औकात नहीं है जो मुझे खरीद सके, जीतने पर इंडिया गठबंधन के साथ सरकार बनाएंगे - Pallavi Patel कारागार से अभी तक नहीं मिला न्योता, मैं खुद भी वहां नहीं करना चाहती प्रचार:अक्षरा सिंह जब यह सवाल किया गया की क्या आप बिहार के कारागार सीट से पवन सिंह के प्रचार प्रसार के लिए जाएंगी? इस सवाल के जवाब में बड़े ही मुस्कुराहट के साथ जवाब देते हुए अक्षरा सिंह ने कहा, कि मुझे कारागार से अभी तक कोई भी न्योता नहीं आया है. मैं खुद भी वहां नहीं जाना चाहती हूं. लेकिन, मेरी ईश्वर से यही कामना है कि हर कोई आगे बढ़ता रहे. उन्होंने कहा, कि पूर्वांचल के लोग हमारे लिए काफी ज्यादा प्यारे हैं. और शायद जितना अपनापन मुझे यूपी और बिहार में महसूस होता है, उतना कहीं नहीं महसूस होता है.
मोनालिसा और अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए लगी होड़:शहर के शास्त्री नगर स्तिथ काली मठिया मंदिर से देर शाम जैसे ही भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और मोनालिसा भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के रोड शो में शामिल होने के लिए पहुंची, तो उनकी एक झलक देखने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने भोजपुरी अभिनेत्री का जमकर स्वागत किया. इसके बाद यह रोड शो गल्ला मंडी, चंदेल चौराहा, विजयनगर, डबल पुलिया, गोपाल टावर, चौराहा नमक, फैक्ट्री चौराहा ,काकादेव एकता चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहा से होता हुआ सराय चौराहा के पास खत्म हुआ. इस बीच इस रोड शो के दौरान दोनों ही अभिनेत्रीयों ने लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन व्यक्त किया.
यह भी पढ़े-मायावती ने आकाश आनंद को BSP नेशनल कोओर्डिनेटर पद से भी हटाया, उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस - Mayawati On Akash Anand