ETV Bharat / state

संभल में अब सती मठ की जमीन से अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त, बुलडोजर चलाने के बाद मुकदमा भी दर्ज करने की तैयारी - SATI MATH SAMBHAL FREE ENCROACHMENT

सती मठ की भूमि पर दूसरे समुदाय का था अवैध कब्जा, जानकारी मिलते ही बुलडोजर लेकर पहुंच गई SDM मैडम

Etv Bharat
अतिक्रमण पर एक्शन में एसडीएम (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 3:55 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में धार्मिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का सख्त रवैया लगातार जारी है. मंगलवार को जिले में सती मठ की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर सदर एसडीएम वंदना मिश्रा पहुंची है. मौके पर जांच की गई तो सती मठ की भूमि पर अवैध कब्जा मिला. जिसके बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. एसडीएम ने अपने बयान में कहा कि सती मठ की भूमि पर अवैध कब्जा पाए जाने पर बुलडोजर चलवाया गया है. साथ ही उन्होंने एंटी भू माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की भी बात कही है.

दरअसल सदर SDM डॉ. वंदना मिश्रा मंगलवार को अचानक दलबल के साथ सदर कोतवाली इलाके के नई सराय मोहल्ले में पहुंची. जहां तहसील कर्मियों से सती मठ की भूमि की पैमाइश कराई. करीब एक घंटे तक पैमाइश का कार्य जारी रहा. इस दौरान जांच में सामने आया कि सती मठ की भूमि पर बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है. जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका से बुलडोजर को बुलवाया और मौके से अवैध कब्जे को बुलडोजर से ध्वस्त कराया.

एक और धार्मिक स्थल कब्जा मुक्त (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि सती मठ की भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से अवैध कब्जा करने की जानकारी प्रशासन को मिली थी. बताया तो ये भी जा रहा है कि करीब 6 दशक से इस पर अवैध कब्जा था. जिस पर एसडीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए अवैध कब्जे को हटवाते हुए धार्मिक स्थल की भूमि को सरकारी कब्जे में ले लिया.

सदर एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर सती मठ मंदिर था जिस पर वर्तमान में लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. उसमें नींव भर कर प्लॉटिंग की जा रही है. इसकी पैमाईश करा कर इसे कब्जा मुक्त करा दिया गया है. ये लगभग 82 वर्ग मीटर जगह है. इन पर एंटी भू माफिया एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. वहीं SDM की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: वर्दी में गदा लेकर चलना संभल CO अनुज चौधरी को पड़ा भारी; एसपी ने दिए जांच के आदेश, मांगा जवाब

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में धार्मिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का सख्त रवैया लगातार जारी है. मंगलवार को जिले में सती मठ की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर सदर एसडीएम वंदना मिश्रा पहुंची है. मौके पर जांच की गई तो सती मठ की भूमि पर अवैध कब्जा मिला. जिसके बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. एसडीएम ने अपने बयान में कहा कि सती मठ की भूमि पर अवैध कब्जा पाए जाने पर बुलडोजर चलवाया गया है. साथ ही उन्होंने एंटी भू माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की भी बात कही है.

दरअसल सदर SDM डॉ. वंदना मिश्रा मंगलवार को अचानक दलबल के साथ सदर कोतवाली इलाके के नई सराय मोहल्ले में पहुंची. जहां तहसील कर्मियों से सती मठ की भूमि की पैमाइश कराई. करीब एक घंटे तक पैमाइश का कार्य जारी रहा. इस दौरान जांच में सामने आया कि सती मठ की भूमि पर बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है. जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका से बुलडोजर को बुलवाया और मौके से अवैध कब्जे को बुलडोजर से ध्वस्त कराया.

एक और धार्मिक स्थल कब्जा मुक्त (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि सती मठ की भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से अवैध कब्जा करने की जानकारी प्रशासन को मिली थी. बताया तो ये भी जा रहा है कि करीब 6 दशक से इस पर अवैध कब्जा था. जिस पर एसडीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए अवैध कब्जे को हटवाते हुए धार्मिक स्थल की भूमि को सरकारी कब्जे में ले लिया.

सदर एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां पर सती मठ मंदिर था जिस पर वर्तमान में लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. उसमें नींव भर कर प्लॉटिंग की जा रही है. इसकी पैमाईश करा कर इसे कब्जा मुक्त करा दिया गया है. ये लगभग 82 वर्ग मीटर जगह है. इन पर एंटी भू माफिया एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. वहीं SDM की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: वर्दी में गदा लेकर चलना संभल CO अनुज चौधरी को पड़ा भारी; एसपी ने दिए जांच के आदेश, मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.