पटना:फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है. इस निर्णय का भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन, अवधेश मिश्रा, विनय आनंद और अक्षरा सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. सरकार के इस निर्णय से भोजपुरी अभिनेता के साथ-साथ बॉलीवुड के अभिनेता खुश हैं.
फिल्म नीति बढ़ेगा रोजगारः भोजुपरी से बॉलीवुड तक पहचान बनाने वाले सुपर स्टार रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बिहार सरकार को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार में फिल्म नीति को लागू कर दिया है. इस फिल्म नीति के माध्यम से बिहार के कलाकारों को लाभ मिलेगा और इससे रोजगार भी बढ़ेगा.
"बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बिहार ने ही नहीं रवि किशन को सुपरस्टार बनाया है. हम बहुत पहले से इस नीति की मांग सरकार से करते रहे हैं. 2005 से इसकी मांग उठ रही थी. देर ही सही लेकिन सरकार ने इसको हरी झंडी दे दी है. बिहार में फिल्म की शूटिंग होगी. बिहार के कलाकारों को कम मिलेगा और रोजगार भी बढ़ेगा."-रवि किशन, अभिनेता
'बिहार बनेगा टूरिज्म हब': भोजपुरी इंडस्ट्री को मिलेगी मजबूतीः बिहार का तारीफ करते हुए रवि किशन ने कहा है कि बिहार में तो इतनी अच्छी-अच्छी जगह जहां पर फिल्म की शूटिंग हो सकती है. इस नीति के माध्यम से बिहार टूरिज्म हब बनेगा. इस नीति से अब बिहार में भी अनुदान मिलेगा. इससे लोकल कलाकारों को बहुत काम मिलेगा. भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों जिस कमजोर दौर से गुजर रही है उसको बल मिलेगा.
'विश्व में बिहार की होगी चर्चा': भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद ने भी इस पहल की सराहना की है. कहा कि बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 से राज्य में फिल्म निर्माण की संभावनाएं और बेहतर होंगी. इससे स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी काम के अधिक अवसर मिलेंगे. राज्य की इकोनॉमी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक और पुराने लोकेशन पर शूटिंग होगी जिस वजह से हमारे बिहार की चर्चा पूरे विश्व में होगी.