मधुबनीः एक दिसंबर को मधुबनी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें एक मिथिला पेंटिंग का भी आयोजन किया जाएगा. इसबार विश्व का सबसे लंबा 2 हजार फीट का मिथिला पेंटिंग बनाया जाएगा. इसे बनाने के लिए 1000 कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. मिथिला चित्रकला संस्थान की ओर से इसका आयोजन किया जाएगा.
रविवार को कार्यक्रम का आयोजन: मधुबनी में स्थापना दिवस के मौके पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग और उद्योग विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम होगा. 01 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 08:00 बजे से विश्व का सबसे लंबा मिथिला पेंटिंग बनाया जाएगा. यह पेंटिंग एक ही दिन में पूरे किए जाएंगे. हजारों कलाकार इसमें भाग लेंगे.
कला संस्कृति एवं युवा विभाग और उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी
— Department of Art, Culture & Youth, Gov. Of Bihar (@ArtCultureYouth) November 30, 2024
द्वारा आयोजित मिथिला पेंटिंग कार्यक्रम ।
दिनांक : 01/12/2024
समय : पू० 8:00 बजे से #biharartcultureyouth pic.twitter.com/Nr6o7wXHV3
संस्थान उठाएगा खर्च: कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकरों के लिए मानदेय, भोजन, नाश्ता तथा पेंटिंग-सामग्री किट मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. यह पेंटिंग विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग होगी. कलाकारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
यहां करें अप्लाई: मिथिला चित्रकला संस्थान के निदेशक बिरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आयोजन में भाग लेने के लिए मिथिला चित्रकला संस्थान के वेबसाइट Mithilachitrakalasansthan.in से फार्म प्राप्त कर सकते हैं. बाग लेने वाले कलाकार को फार्म डाउनलोड कर अप्लाई करना होगा. फार्म जमा करने के लिए मिथिला चित्रकला संस्थान के ई-मेल mithilachitrakalasansthan@gmail.com या वाट्सप नंबर- 8898887356 पर भेज सकते हैं.
1972 में जिला की स्थापना: 1 दिसंबर 1972 को दरभंगा से विभाजन के बाद मधुबनी जिला का गठन हुआ. यह दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत आने वाला मिथिला संस्कृति का ध्रुव माना जाता है. बता दें कि मिथिला पेंटिंग को ही मधुबनी चित्रकला भी कहा जाता है. यह बिहार के दरभंगा, मधुबनी और नेपाल के कुछ क्षेत्रों के लिए प्रमुख कला है. यह कपड़ें और दिवारों पर बनाया जाता है.
यह भी पढ़ेंः 82 साल की उम्र में भी जज्बा बरकरार, मिथिला पेंटिंग से 'पद्मश्री' बौआ देवी ने बनाई विशेष पहचान