भिवानी: हरियाणा के भिवानी में हलवासिया विद्या विहार के छात्र ने खेल जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दरअसल, 8वीं में पढ़ने वाले हार्दिक ने 21.11 किलोमीटर की हाफ मैराथन 2 घंटे 4 मिनट 18 सेकंड में पूरी कर मात्र 11 साल 11 महीने की उम्र में ही अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया है. भिवानी पहुंचने पर गुरुवार को हार्दिक का भव्य स्वागत किया गया.
खेल के साथ-साथ शिक्षा को भी दिया महत्व: इस मौके पर विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. इसलिए हार्दिक खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अग्रणी रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को हार्दिक से प्रेरणा लेकर शिक्षा के साथ-साथ खेल को अपनाना चाहिए. ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो. वहीं, हार्दिक के पिता राजेश ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को स्कूल के मैदान में हार्दिक ने यह कीर्तिमान स्थापित किया. इसे इंस्टाग्राम पर लाइव शेयर भी किया गया. जिसकी रिकॉर्डिंग इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स को भेजी गई.