हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में हार्दिक का भव्य स्वागत, 11 साल की उम्र में बना दिया ये नया रिकॉर्ड - Bhiwani student Hardik record - BHIWANI STUDENT HARDIK RECORD

Bhiwani Student Hardik Record: भिवानी में 8वीं क्लास के छात्र ने मात्र 11 साल की उम्र में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, खिलाड़ी ने हाफ मैराथन में अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया है. भिवानी पहुंचने पर गुरुवार को हार्दिक का भव्य स्वागत किया गया.

Bhiwani Student Hardik Record
Bhiwani Student Hardik Record (ईटीव भिवानी)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 2, 2024, 8:10 PM IST

Bhiwani Student Hardik Record (ईटीवी भिवानी)

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में हलवासिया विद्या विहार के छात्र ने खेल जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दरअसल, 8वीं में पढ़ने वाले हार्दिक ने 21.11 किलोमीटर की हाफ मैराथन 2 घंटे 4 मिनट 18 सेकंड में पूरी कर मात्र 11 साल 11 महीने की उम्र में ही अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया है. भिवानी पहुंचने पर गुरुवार को हार्दिक का भव्य स्वागत किया गया.

खेल के साथ-साथ शिक्षा को भी दिया महत्व: इस मौके पर विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. इसलिए हार्दिक खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अग्रणी रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को हार्दिक से प्रेरणा लेकर शिक्षा के साथ-साथ खेल को अपनाना चाहिए. ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो. वहीं, हार्दिक के पिता राजेश ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को स्कूल के मैदान में हार्दिक ने यह कीर्तिमान स्थापित किया. इसे इंस्टाग्राम पर लाइव शेयर भी किया गया. जिसकी रिकॉर्डिंग इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स को भेजी गई.

माता-पिता को हार्दिक पर गर्व: जिसके बाद 17 अप्रैल को इस पर मोहर लगा दी तथा इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा हार्दिक को मेडल, सर्टिफिकेट, एक सुंदर लेखनी व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की प्रति आदि अनेक उपहारों द्वारा सम्मानित किया गया.उपलब्धि का श्रेय हार्दिक ने अपने माता-पिता, विद्यालय तथा अध्यापकों को देते हुए बताया कि उनके पिता राजेश लगातार 4 वर्षों से उनके साथ दिन-रात अथक मेहनत कर रहे हैं. तथा प्रतिदिन सुबह- शाम स्कूल के खेल के मैदान में उन्हें अभ्यास कराते हैं. यही कारण है कि आज वे इस उपलब्धि को हासिल कर पाए.

ये भी पढ़ें:Junior National Federation Cup: रजनी ने जीता रजत तो विंशिका ने स्वर्ण हासिल कर बढ़ाया गांव का मान

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भिवानी खिलाड़ियों का दबदबा, गोल्ड समेत जीते 6 मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details