भिवानी: हरियाणा के खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि कर्मचारी भी अपनी बेहतरीन कार्य प्रणाली के चलते देश भर में नाम कमाने लगे हैं. दरअसल भिवानी डाकघर के 5 कर्मचारी पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना का पंजीकरण करवाने में देशभर में टॉप रहे हैं. टॉप 10 में से टॉप 5 कर्मचारी भिवानी से ही हैं. गुरुवार को भिवानी डाकघर के पांचों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा 30 कर्मचारियों के काम को भी सराहना की गई.
पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना में किया उत्कृष्ट काम: केंद्र सरकार ने बिजली बिलों से राहत देने के उद्देश्य से पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सोलर लगवाने के लिए देश भर में पंजीकरण करवाने का कार्य डाक विभाग द्वारा अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में भिवानी डाकघर के अधीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में डाक विभाग कर्मचारियों ने पंजीकरण कार्य जोर-शोर से किया.
भिवानी डाकघर कर्मचारियों ने किया टॉप: पंजीकरण करने में भिवानी डाकघर के 5 कर्मचारी देश भर में टॉप रहे हैं. इसके अलावा 30 कर्मचारियों ने भी सराहनीय कार्य किया है. जिनके सम्मान में घंटाघर स्थित डाकघर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत जूना अखाड़ा डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने कहा कि भिवानी के खिलाड़ी देश भर में नाम कमा चुके हैं. अब यहां के कर्मचारी भी राष्ट्रीय पटल पर छा रहे हैं.
भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के तहत डाकघर द्वारा नि:शुल्क पंजीकरण शिविर लगाए गए थे. जिसमें प्रदेश भर में एक लाख तथा सिर्फ भिवानी जिला में 50 हजार पंजीकरण कर्मचारियों द्वारा किए गए. जिनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इन पंजीकरण शिविरों में देश भर में 6 अधिकारी टॉप रहे, जिनमें अकेले भिवानी जिला से 5 कर्मचारी टॉप फाइव में रहे.