मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ साल बाद मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा, प्रेमी ने सुनाई प्रेमिका की हत्या की खौफनाक कहानी, पुलिस भी दंग - gwalior murder case solve - GWALIOR MURDER CASE SOLVE

भिंड जिले में डेढ़ साल पहले हुए किशोरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने उसी के प्रेमी और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है, बताया जा रहा है कि आरोपी ने बेवफाई के शक में किशोरी की हत्या कर दी थी.

GWALIOR MURDER CASE SOLVE
डेढ़ साल बाद खुला मर्डर मिस्ट्री का राज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 6:29 AM IST

Updated : Jun 15, 2024, 7:05 AM IST

भिंड।जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाले उदोतपुरा गांव में पिछले साल 24 जनवरी 2023 को गांव की 14 वर्षीय किशोरी की हत्या का मामला सामने आया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि नाबालिग की हत्या उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर की गई है. यह मामला इतना चर्चित रहा कि पुलिस को इसे सुलझाने के लिए SIT तक गठित करनी पड़ी थी. लेकिन डेढ़ साल बाद जाकर पुलिस ने मामले में दो आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा (Etv Bharat)

मामले में गठित करनी पड़ी थी SIT

असल में भी भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाठक ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि देहात थाने के उदोतपुरा गांव में हुई किशोरी की हत्या के मामले में कई दिनों तक ग्रामीणों का धरना चला था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा एक SIT का गठन किया गया था. इस मामले की गहन जांच और साइबर सेल की मदद से आखिरकार पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में सफल हुई है.

प्रेमसंबंध में हत्या की बात आयी सामने

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि ''मेहगांव थाना क्षेत्र के कोहार निवासी नीरज और बिल्ला ने गिरफ्तारी के बाद हत्या की बात स्वीकार करते हुए हत्या की वजह का खुलासा किया है. उसने बताया है कि उसके और मृतक किशोरी के बीच प्रेम संबंध था. वह अक्सर उदोतपुरा में एक दूसरे से मिला करते थे. एक दिन वह उदोतपुरा गांव में अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने गया तो गांव के ही रहने वाले उसके एक दोस्त छोटू बघेल ने बताया कि उसकी प्रेमिका की अन्य लड़कों से भी दोस्ती है और उनके साथ वह अक्सर घूमने जाती है, शारीरिक संबंध बनाती है. यह बात आरोपी नीरज को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने छोटू के साथ मिलकर नाबालिग प्रेमिका को मारने की योजना बना डाली.

Also Read:

मुरैना में डेढ़ साल पहले अवैध संबंधों के कारण हुई थी एक महिला की हत्या, पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार - 3 people arrested charges of murder

50 साल पहले हुए मर्डर का ऐसा 'बदला', मुरैना में 76 साल के बुजुर्ग को सोते समय गोली से उड़ाया - Morena Blind murder exposed

भाई बन रहा था लव लाइफ में रोड़ा, प्रेमी ने गला रेतकर कर दी हत्या, अंधे कत्ल का खुलासा

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

24 जनवरी 2023 को उसने अपनी नाबालिग प्रेमिका को गांव के खेत पर मिलने बुलाया. जहां उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया और फिर उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंट कर फरार हो गया था. आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज और उसके दोस्त छोटू दोनों पर हत्या के लिए IPC की धारा 302 और दुष्कर्म के लिए धारा 376 भादवि 1/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Last Updated : Jun 15, 2024, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details