भिंड।जिले के देहात थाना अंतर्गत आने वाले उदोतपुरा गांव में पिछले साल 24 जनवरी 2023 को गांव की 14 वर्षीय किशोरी की हत्या का मामला सामने आया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि नाबालिग की हत्या उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर की गई है. यह मामला इतना चर्चित रहा कि पुलिस को इसे सुलझाने के लिए SIT तक गठित करनी पड़ी थी. लेकिन डेढ़ साल बाद जाकर पुलिस ने मामले में दो आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
मामले में गठित करनी पड़ी थी SIT
असल में भी भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाठक ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि देहात थाने के उदोतपुरा गांव में हुई किशोरी की हत्या के मामले में कई दिनों तक ग्रामीणों का धरना चला था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा एक SIT का गठन किया गया था. इस मामले की गहन जांच और साइबर सेल की मदद से आखिरकार पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में सफल हुई है.
प्रेमसंबंध में हत्या की बात आयी सामने
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि ''मेहगांव थाना क्षेत्र के कोहार निवासी नीरज और बिल्ला ने गिरफ्तारी के बाद हत्या की बात स्वीकार करते हुए हत्या की वजह का खुलासा किया है. उसने बताया है कि उसके और मृतक किशोरी के बीच प्रेम संबंध था. वह अक्सर उदोतपुरा में एक दूसरे से मिला करते थे. एक दिन वह उदोतपुरा गांव में अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने गया तो गांव के ही रहने वाले उसके एक दोस्त छोटू बघेल ने बताया कि उसकी प्रेमिका की अन्य लड़कों से भी दोस्ती है और उनके साथ वह अक्सर घूमने जाती है, शारीरिक संबंध बनाती है. यह बात आरोपी नीरज को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने छोटू के साथ मिलकर नाबालिग प्रेमिका को मारने की योजना बना डाली.