राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूने घर से लाखों की चोरी का मामला, हिस्ट्रीशीटर समेत एक महिला आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा में घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चोरी करने वाले आरोपी गिरफतार
चोरी करने वाले आरोपी गिरफतार (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

भीलवाड़ा :शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लाखों की चोरी की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वारदात में शामिल शातिर हिस्ट्रीशीटर और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर राजस्थान के अन्य थानों में भी वांछित आरोपी था. उसके विरुद्ध कुल 22 प्रकरण दर्ज हैं.

सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि सुभाषनगर थाने में 6 नवम्बर को सोनिया जैन पुत्री महेन्द्र जैन ने एक रिपोर्ट दी थी. इसमें उसने बताया कि 6 नवम्बर को दोपहर 1 बजे वो घर से बाहर गई थी. दूसरे दिन सुबह लगभग 8.15 बजे वापस जब वो घर आई तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा था और अलमारी से मंगलसूत्र, चूडियां, सोने की चेन, अंगुठी, चांदी के 2 जोड़ी पायल, चांदी के सिक्के सहित 45 हजार रुपए नकदी गायब मिले. इस पर मामला दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें.खैरथल में लाखों की लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई गाड़ी और माल बरामद

उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त की तलाशी के लिए होटल, ढाबों व ऑटो चालक बनकर मुल्जिम का पता किया गया. सीसीटीवी कैमरों के गहन जांच के आधार पर आरोपी मोहम्मद हुसैन और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी राजस्थान के कई अन्य थानों में वांछित होकर लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं, आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details