भीलवाड़ा :शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लाखों की चोरी की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वारदात में शामिल शातिर हिस्ट्रीशीटर और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर राजस्थान के अन्य थानों में भी वांछित आरोपी था. उसके विरुद्ध कुल 22 प्रकरण दर्ज हैं.
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि सुभाषनगर थाने में 6 नवम्बर को सोनिया जैन पुत्री महेन्द्र जैन ने एक रिपोर्ट दी थी. इसमें उसने बताया कि 6 नवम्बर को दोपहर 1 बजे वो घर से बाहर गई थी. दूसरे दिन सुबह लगभग 8.15 बजे वापस जब वो घर आई तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा था और अलमारी से मंगलसूत्र, चूडियां, सोने की चेन, अंगुठी, चांदी के 2 जोड़ी पायल, चांदी के सिक्के सहित 45 हजार रुपए नकदी गायब मिले. इस पर मामला दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.