राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार, कई वारदात में था वांछित - POLICE ARRESTED A CYBER THUG

भीलवाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है.

CYBER THUG IN BHILWARA,  BHILWARA POLICE ACTION
पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार. (ETV Bharat bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 9:19 PM IST

भीलवाड़ाःशहर की भीमगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी कारवाई करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, स्कैनर, बैंक पासबुक, पेन ड्राइव व तीन मुहरें भी बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में भी ठगी की कई वारदातों में वांछित था.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर ठगी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रोवेशन आईपीएस अधिकारी जतिन जैन के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने महाराष्ट्र, ओडिशा व उत्तराखंड में साइबर ठगी की शिकायतों में वांछित आरोपी भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के निवासी 30 वर्षीय वाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःधौलपुर में पांच साइबर ठग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो एवं वीडियो अपलोड कर लोगों को बनाते थे शिकार

पुलिस ने आरोपी से 29 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर , 11 बैंक पासबुक व चेक बुक , 3 पेनड्राइव , 1 कार्ड रीडर , 5 सिम , 3 मुहर व अन्य कागजात बरामद किया है. इनसे फ्रॉड ट्रांजेक्शन का पता चला है. पकड़े गए साइबर ठग पर देशभर में दर्ज अन्य शिकायतों की जानकारी करके पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए साइबर ठग वाहिद हुसैन से ग्लोबल बुकस के नाम से भी एक क्यूआर कोड मिला है, जिसके बैंक के पूल अकाउंट पर 10036 शिकायतें व 223 एफआईआर होना पता चला है. एसपी ने कहा कि पूल अकाउंट के संबंध में सबंधित बैंक नोडल से संपर्क करके जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details