ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी और सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - BETTING GANG EXPOSED IN DIDWANA

डीडवाना जिला पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी और सट्टे के बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Betting Gang Exposed in Didwana
ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 6:43 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 9:32 PM IST

कुचामनसिटी: डीडवाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने और उनसे ठगी करने के गिरोह का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल और गच्छीपुरा पुलिस थाना की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से दो लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, 6 फर्जी सिम कार्ड, 20 एटीएम कार्ड और वाई-फाई राउटर जब्त किया है. पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से करोड़ों रुपए के लेनदेन का भी विवरण मिला है.

डीडवाना के एसपी हनुमान प्रसाद मीणा (ETV Bharat Kuchamancity)

डीडवाना के एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के मीदियान गांव में एक घर से आरोपी ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगी का गिरोह चला रहे थे. इसकी शिकायत पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल पर मिली थी. पुलिस ने जब शिकायत की जांच की तो पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मिदियान गांव में मिली. इस पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी, जिस पर वहां से मुख्य आरोपी बाबूलाल सहित तीन आरोपी खिड़की से कूद कर भाग छूटे, जबकि दो आरोपी श्रवणराम और हरेंद्र चौयल को पुलिस ने धर दबोचा.

पढ़ें: ऑनलाइन गेम में 70 हजार हारने के बाद युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने कही ये बड़ी बात

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग की वेबसाइट के माध्यम से अनजान लोगों को शिकार बनाते थे और फिर उनसे साइबर ठगी करते थे. साथ ही लोगों को ऑनलाइन सट्टा भी खिलाते थे. इस दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड और फर्जी सिम कार्ड जब्त किए हैं. जब्त लैपटॉप में बुकी की आईडी पर लॉगिन पाई गई. पुलिस ने जब इसके बारे में आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे अनजान लोगों को इस वेबसाइट का लिंक भेज कर उनकी आईडी व पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन गेमिंग करवाकर उनके साथ धोखा करते थे. जो अनजान व्यक्ति इस वेबसाइट पर पैसे लगाते थे, उन पैसों को आरोपी अन्य लोगों के खातों में में ट्रांसफर करते थे. बाद में एटीएम या ऑनलाइन तरीके से विड्रोल कर ठगी को अंजाम देते थे.

बैंक खाते ​कराए फ्रीज: आरोपी हरेंद्र के चार बैंक खातों के विरुद्ध पुलिस को तीन साइबर शिकायतें भी मिली है, जिनमें 5 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड पाया गया है. इन खातों को बैंकों द्वारा फ्रिज भी कर दिया गया है. वहीं आरोपियों के मोबाइल में करोड़ों रुपए के लेनदेन का विवरण मिला है और कई स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि आरोपी करोड़ों रुपए के साइबर फ्रॉड में शामिल थे. फिलहाल, पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है. फरार हुए मुख्य आरोपी बाबूलाल की भी तलाश की जा रही है.

कुचामनसिटी: डीडवाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने और उनसे ठगी करने के गिरोह का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल और गच्छीपुरा पुलिस थाना की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से दो लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, 6 फर्जी सिम कार्ड, 20 एटीएम कार्ड और वाई-फाई राउटर जब्त किया है. पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से करोड़ों रुपए के लेनदेन का भी विवरण मिला है.

डीडवाना के एसपी हनुमान प्रसाद मीणा (ETV Bharat Kuchamancity)

डीडवाना के एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के मीदियान गांव में एक घर से आरोपी ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगी का गिरोह चला रहे थे. इसकी शिकायत पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल पर मिली थी. पुलिस ने जब शिकायत की जांच की तो पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मिदियान गांव में मिली. इस पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी, जिस पर वहां से मुख्य आरोपी बाबूलाल सहित तीन आरोपी खिड़की से कूद कर भाग छूटे, जबकि दो आरोपी श्रवणराम और हरेंद्र चौयल को पुलिस ने धर दबोचा.

पढ़ें: ऑनलाइन गेम में 70 हजार हारने के बाद युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने कही ये बड़ी बात

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग की वेबसाइट के माध्यम से अनजान लोगों को शिकार बनाते थे और फिर उनसे साइबर ठगी करते थे. साथ ही लोगों को ऑनलाइन सट्टा भी खिलाते थे. इस दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड और फर्जी सिम कार्ड जब्त किए हैं. जब्त लैपटॉप में बुकी की आईडी पर लॉगिन पाई गई. पुलिस ने जब इसके बारे में आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे अनजान लोगों को इस वेबसाइट का लिंक भेज कर उनकी आईडी व पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन गेमिंग करवाकर उनके साथ धोखा करते थे. जो अनजान व्यक्ति इस वेबसाइट पर पैसे लगाते थे, उन पैसों को आरोपी अन्य लोगों के खातों में में ट्रांसफर करते थे. बाद में एटीएम या ऑनलाइन तरीके से विड्रोल कर ठगी को अंजाम देते थे.

बैंक खाते ​कराए फ्रीज: आरोपी हरेंद्र के चार बैंक खातों के विरुद्ध पुलिस को तीन साइबर शिकायतें भी मिली है, जिनमें 5 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड पाया गया है. इन खातों को बैंकों द्वारा फ्रिज भी कर दिया गया है. वहीं आरोपियों के मोबाइल में करोड़ों रुपए के लेनदेन का विवरण मिला है और कई स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि आरोपी करोड़ों रुपए के साइबर फ्रॉड में शामिल थे. फिलहाल, पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है. फरार हुए मुख्य आरोपी बाबूलाल की भी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jan 11, 2025, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.