अलवर: मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा रोजगार कार्यालय के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को दिए जा रहे बेरोजगारी भत्ते से अलवर के 2157 युवा अपात्र हो गए हैं. इनमें कुछ बेरोजगारी भत्ते की दो साल की अवधि पूरी होने एवं कोई इंटर्नशिप में गैर हाजिर रहने के कारण अपात्र घोषित किए गए हैं. अपात्र हुए युवाओं की जगह अब नए युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का मौका मिल सकेगा. रोजगार विभाग की ओर से गत जुलाई महीने के बेरोजगारी भत्ते का भुगतान युवाओं को किया जा चुका है. इसके बाद गत दिसम्बर का भत्ता अभी नहीं मिला. इसके लिए राज्य सरकार से बजट आवंटन का इंतजार है. जिले में 10 हजार से ज्यादा बेरोजगार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है. इसके तहत 4 हजार रुपए युवकों को और दिव्यांग व महिलाओं को 45 सौ रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाता है.
अलवर रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरीश नैनकवाल ने बताया कि पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत विभिन्न सरकारी कार्यालय में प्रतिदिन 4 घंटे की इंटर्नशिप कराने का प्रावधान है. इसकी एवज में युवा बेरोजगारों को भत्ता दिया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अलवर रोजगार कार्यालय में 10 हजार 202 बेरोजगार पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि गत जुलाई तक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जा चुका है. युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि हस्तांतरित भी की जा चुकी है. गत अगस्त से दिसंबर तक के बिलों के भुगतान की कार्यवाही निदेशालय स्तर पर विचाराधीन है. हाल ही दिसंबर के 10 हजार 202 बेरोजगार युवाओं के भत्ते के बिल बनाकर निदेशालय को भिजवाया गया है. निदेशालय की ओर से राशि युवाओं के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी.
बेरोजगारी भत्ता बंद होने के कई कारण: सहायक निदेशक नैनकवाल ने बताया कि गत 3 माह में अलवर जिले में 2157 युवाओं का बेरोजगारी भत्ता अलग-अलग कारणों से बंद हुआ है. उन्होंने बताया कि इनमें कुछ युवाओं की भत्ते मिलने की 2 साल की अवधि पूर्ण हो चुकी है. वहीं, कई युवाओं ने रोजगार विभाग द्वारा आवंटित ऑफिस में इंटर्नशिप ज्वाइन नहीं की. इसके अलावा कुछ युवाओं को दूसरा रोजगार मिलने के चलते अपात्र घोषित किया गया है.
होता है औचक निरीक्षण: सहायक निदेशक ने बताया कि रोजगार विभाग के अधिकारियों की ओर से भी समय- समय पर इंटर्नशिप कर रहे युवाओं का विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के दौरान इंटर्नशिप में किसी तरह की खामियां मिलने पर विभाग की ओर से दोषी युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि युवाओं के अपात्र होने से अब नए युवाओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
युवाओं को रोजगार के लिए कर रहे प्रयास: रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि रोजगार कार्यालय से युवा आशान्वित रहते हैं. उन्हें यहां से रोजगार मिलेगा. वहीं विभाग की भी कोशिश रहती है कि स्थानीय युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाया जाए. इसके लिए आगामी समय में रोजगार मेले का आयोजन रोजगार निदेशालय स्तर पर विचाराधीन है. आगामी समय में नीमराना, भिवाड़ी व एमआईए के औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा.