प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक (Photo ETV Bharat Bhilwara) भीलवाड़ा: जिले की प्रभारी व प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री डॉ मंजू बाघमार गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रही. यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने के बाद वे शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान में शामिल हुई.
मंत्री डॉ मंजू बाघमार जिले के हुरडा मंडल के गुलाबपुरा कस्बे में भाजपा सदस्यता अभियान का आगाज करने के बाद भीलवाड़ा पहुंची. यहां कलेक्ट्रेट सभागार में बजट क्रियान्वयन व सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. मंत्री ने बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का जनता को अधिकाधिक लाभ दिलाएं.
पढ़ें: किसान आयोग अध्यक्ष बोले- प्रदेश में फसल खराबे के सर्वे के आदेश जारी, शीघ्र शुरू होगी गिरदावरी
गिरदावरी जल्द पूरी करने के निर्देश:इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अतिवृष्टि से जिले में फसलों में खराबा हुआ है. इस संबंध में शाहपुरा व भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को जल्द गिरदावरी पूरी करवाने के निर्देश दिए हैं. गिरदावरी रिपोर्ट आने के बाद ही फसल खराबे का किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. वर्तमान में खरीफ की फसल की क्रॉप कटिंग भी करवाई जा रही है. क्रॉप कटिंग के माध्यम से जितना खराब हुआ है, उसका पूरा मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाएगा.
आंगनबाड़ियों को खुद के भवन में चलाएंगे: प्रभारी मंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा करवाई जा रही है, जिन स्थानों पर निजी भवनों में आंगनबाड़ी चल रही हैं, उन्हें खुद के भवन में चलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केद्रों में बच्चों के लिए आवश्यक पोषक तत्व दिए जा रहे हैं, वहीं कुपोषण से वंचित बच्चियों व माता के पोषण के लिए हम पूरी व्यवस्था कर रहे हैं. धीरे-धीरे प्रदेश में पोषण का स्तर सुधर रहा है और जो भी खामिया है उसमे सुधार किया जाएगा.
प्रदर्शनी का किया अवलोकन:मंत्री डॉ बाघमार ने शहर के रामस्नेही वाटिका में महिला सशक्तिकरण की थीम पर आयोजित कामकाजी महिलाओं की उत्पादों की सेल एवं प्रदर्शनी "ग्लिटर एंड ग्लैमर" का अवलोकन भी किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की ओर से हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना की. प्रदर्शनी में उन्होंने मोटे अनाज के रूप में बाजरे की खरीदी कर डिजिटल पेमेंट किया.