भीलवाड़ा: जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मुकंदपुरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के तहत जनसुनवाई की. इस दौरान कलेक्टर व एसपी ने समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने समाधान की मांग की. इस पर कलक्टर ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया. जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी.