राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांव पहुंचा प्रशासन: कलेक्टर व एसपी ने लगाई रात्रि चौपाल, दरी पर बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं - NIGHT CHAUPAL IN BHIWARA

भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ​मुकुंदपुरिया गांव में रात्रि चौपाल लगाई. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया.

night chaupal in Bhiwara
रात्रि चौपाल में दरी पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते अधिकारी (Photo ETV Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 1:29 PM IST

भीलवाड़ा: जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मुकंदपुरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के तहत जनसुनवाई की. इस दौरान कलेक्टर व एसपी ने समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने समाधान की मांग की. इस पर कलक्टर ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया. जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी.

पढ़ें: दूदू में जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

ये समस्याएं आई सामने:जनसुनवाई में त्रिवेणी से सिंगोली रोड पर मेनाली नदी पर पुलिया बनाने और राजकीय विद्यालय भवन मुकुनपुरिया से बिजली की 11 हजार केवी की लाइन को हटाने का परिवाद आया. इस पर डिस्कॉम के अधिकारी को जांच कर आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुकुंनपुरिया में रोड पार करते समय और बच्चों को आने जाने में हादसा होने की संभावना रहती है, इसलिए स्कूल के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाया जाएं. जिला कलेक्टर ने 2 से 3 दिन में स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details