भरतपुर:बीसीसीआई की ओर से 17 अक्टूबर से केरल के तिरूअंतपुरम में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की राइट हैंड ओपनर बैट्समैन व विकेट कीपर नीतू शर्मा का चयन हुआ है. नीतू का राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में चयन किया गया है.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि भरतपुर जिले के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई महिला खिलाड़ी राजस्थान की सीनियर क्रिकेट टीम में चयन हुई है. गत दिनों आरसीए द्वारा आयोजित की गई राज्यस्तरीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता व चैलेंजर ट्रॉफी में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर नीतू शर्मा का चयन हुआ है. नीतू शर्मा दाहिने हाथ की ओपनर बल्लेबाज और विकेट कीपर हैं.
पढ़ें: राजस्थान की सीनियर महिला T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन
सचिव तिवारी ने बताया कि इस बार पहली बार जिले की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी और पहली बार में ही राजस्थान की टीम में खिलाड़ी का चयन हो गया. राजस्थान की टीम 6 लीग मैच पंजाब, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, असम और मेघालय से खेलेगी.
क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर:भरतपुर की महिला खिलाड़ी नीतू शर्मा का राजस्थान की टीम में चयन होने पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. क्रिकेट प्रेमियों ने मिठाई वितरित कर खुशी व्यक्त की. जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल एवं संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया और अजय कुमार शर्मा आदि ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.