बाड़मेर: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले की बालिकाओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बालिकाओं के लिए टी शर्ट भी लॉन्च किए. उन्होंने बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बेटी पढ़ाई से वंचित नहीं रहे. कई बार छात्राएं 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं, जबकि उनको अपनी पढ़ाई निरंतर रखनी चाहिए.
उन्होंने आईएएस की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह भी जरूरी नहीं कि कोचिंग करने से ही आईएएस और आईपीएस बन जाएंगे. बिना कोचिंग के भी सफलता हासिल की जा सकती है. नियमित पढ़ाई करें यह ही सबसे अच्छा तरीका है.
जाना कलेक्टर बनने का सफर: उन्होंने बालिकाओं से संवाद किया. उन्हें उनके बेहतर भविष्य और सफलता हासिल करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने मरू उड़ान की बालिकाओं की टी शर्ट लॉन्च की. उन्हें जूते और ट्रैक सूट दिए. बालिकाओं ने जिला कलेक्टर टीना डाबी से उनकी पढ़ाई और कलेक्टर बनने तक की उनकी यात्रा को लेकर सवाल पूछे.
120 बालिकाएं ले रही है भाग: बालिकाओं ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम के दौरान अब तक सीखी गई स्वस्थ आदतों और अब तक की दौड़ की तैयारी के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में हमारी लाडो की संस्थापक प्रेमलता पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव, शहर के चारों सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं नींव संस्था की कोच मौजूद रही.
उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 9 से 12 वर्ष की शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के चार विद्यालयों की 120 बालिकाएं शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए 10 सप्ताह के एक आमुखीकरण कार्यक्रम में भाग ले रही है. इस कार्यक्रम का नाम है ' नींव: लड़कियां भागे, सबसे आगे'. नींव कार्यक्रम का समापन 8 मार्च को महिला दिवस पर होगा. इस दौरान बालिकाओं की पांच किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी.
बाड़मेर की पहल, अब प्रदेश में चल रहा है: बता दें कि भारत सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाड़मेर जिले में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मरू उड़ान कार्यक्रम की अभिनव पहल की थी. इसके तहत जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अब बाड़मेर मॉडल की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में राजस्थान मरू उड़ान अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.