राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चार लोगों ने मिलकर की रैकी और चुरा ली 7 लाख रुपए की सरसो, एक आरोपी गिरफ्तार - stealing mustard in Bharatpur - STEALING MUSTARD IN BHARATPUR

भरतपुर पुलिस ने एक गोदाम से 7 लाख रुपए की सरसो चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

POLICE HAS ARRESTED AN ACCUSED,  STEALING MUSTARD WORTH RS 7 LAKH
सरसो चोरी का आरोपी गिरफ्तार. (Etv Bharat bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 6:32 PM IST

भरतपुर.शहर के रीको क्षेत्र में चार लोगों ने मिलकर पहले तो रैकी की, उसके बाद मौका देखकर गोदाम से 13 टन सरसों चुरा ले गए. आरोपियों ने चोरी की सरसों बेचकर रुपए आपस में बांट लिए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 1 लाख 70 हजार रुपए और इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

थाना उद्योगनगर के एसएचओ हनुमान सहाय ने बताया कि 9 जून को जवाहर नगर निवासी हरिओम ने थाने में मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया कि बंसल इंडस्ट्रीज एंड टिकली कटिंग उद्योग गोदाम के सुपरवाइजर जोगेंद्र सिंह ने सूचना दी कि रीको क्षेत्र स्थित गोदाम का ताला टूटा हुआ है और गोदाम से 13 टन सरसों गायब है. चोरी हुई सरसों की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए है. घटना 4-5 जून के मध्य होने की आशंका जताई. मामला दर्ज होने के बाद एएसआई ललित कुमार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाकर गहनता से जांच की गई. क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए.

पढ़ेंः दुकानों के शटर तोड़ चोर ले उड़े लाखों का सामान और नकदी, दुकानदारों में आक्रोश - Theft in shops in Dholpur

तमाम साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रैकी करने वाले आरोपी चिकसाना थाना क्षेत्र के बराखुर गांव निवासी मलखान (39) को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी मलखान ने बताया कि चार लोगों ने मिलकर सरसों की चोरी की थी. पहले तो आरोपी मलखान ने इलेक्ट्रिक स्कूटी से रैकी की. उसके बाद चारों आरोपियों ने मिलकर गोदाम का ताला तोड़ा और उसमें से 13 टन सरसों चुरा ली. ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर सरसों को लेकर चले गए. आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे आगे स्कूटी से रैकी की. उसके बाद सरसों को मंडी में बेचकर रुपए आपस में बांट लिए. पुलिस ने आरोपी से 1 लाख 70 हजार रुपए और स्कूटी को बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details