भरतपुर.शहर के रीको क्षेत्र में चार लोगों ने मिलकर पहले तो रैकी की, उसके बाद मौका देखकर गोदाम से 13 टन सरसों चुरा ले गए. आरोपियों ने चोरी की सरसों बेचकर रुपए आपस में बांट लिए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 1 लाख 70 हजार रुपए और इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
थाना उद्योगनगर के एसएचओ हनुमान सहाय ने बताया कि 9 जून को जवाहर नगर निवासी हरिओम ने थाने में मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया कि बंसल इंडस्ट्रीज एंड टिकली कटिंग उद्योग गोदाम के सुपरवाइजर जोगेंद्र सिंह ने सूचना दी कि रीको क्षेत्र स्थित गोदाम का ताला टूटा हुआ है और गोदाम से 13 टन सरसों गायब है. चोरी हुई सरसों की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए है. घटना 4-5 जून के मध्य होने की आशंका जताई. मामला दर्ज होने के बाद एएसआई ललित कुमार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाकर गहनता से जांच की गई. क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए.