भरतपुर : महंगे मोबाइल और हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने की चाहत ने तीन युवकों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. भुसावर स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखा में चोरी के मामले में बीते दिनों पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने इनके पास से करीब 4 लाख 47 हजार 614 रुपए, एक आईफोन, एक महंगा ओप्पो मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किए हैं.
ये थी घटना : 6 दिसंबर, 2024 को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर वीरी सिंह ने भुसावर पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने बैंक की खिड़की काटकर और कैश रूम की तिजोरी तोड़कर 8 लाख 14 हजार 200 रुपए की चोरी की थी. घटना के बाद चोर फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़ें -पुलिस ने 10 दिन में सुलझाई भुसावर बैंक चोरी की गुत्थी, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार - THEFT IN BANK IN BHARATPUR
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाल ही में हरियाणा के जींद जिले के सफीदों इलाके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय बतन, 32 वर्षीय अमित उर्फ टाकन और 21 वर्षीय मक्खन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों को इको कार के साथ गिरफ्तार किया था.
नकदी व अन्य सामान बरामद : पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर अलग अलग जगह से नकदी व अन्य सामान जब्त किया गया. जिसमें मक्खन सिंह के हरियाणा, करनाल की बूटा कॉलोनी स्थित मकान से 2 लाख 22 हजार रुपए नकद और बैंक चोरी के पैसों से खरीदा गया 60 हजार रुपए का आईफोन बरामद किया.
इसे भी पढ़ें -जयपुर में शहर की खूबसूरती के लिए लगाए फूलों के गमले चोरी, अब रखी जाएगी निगरानी - FLOWER POTS STOLEN IN JAIPUR
इसी तरह आरोपी अमित उर्फ टाकन के हरियाणा, सफीदो में वार्ड नंबर 2 स्थित मकान से से चोरी में प्रयुक्त ग्राइंडर बरामद किया. बैंक खाते की चेक बुक. चोरी के पैसे से खरीदा गया 43 हजार रुपए का ओप्पो मोबाइल और बैंक खाते में जमा किए गए 90,614 रुपए. जबकि तीसरे आरोपी बतन के सफीदो स्थित मकान से 32 हजार रुपए नकद बरामद किए. इस तरह अब तक 4 लाख 47 हजार 614 रुपए नकद, आईफोन, ओप्पो मोबाइल, ग्राइंडर और घटना में प्रयुक्त इको कार बरामद किए जा चुके हैं.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि तीनों आरोपी महंगे मोबाइल रखने और हाई प्रोफाइल तरीके से जीवन जीने के लिए चोरी करते थे. बैंक चोरी के पैसों का इस्तेमाल उन्होंने महंगे गैजेट्स खरीदने और अपने शौक पूरे करने में किया. अब आरोपियों से बाकी चोरी की रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है.