सरगुजा:भारत स्काउट और गाइड्स एक ऐसा संगठन है, जो युवाओं में आत्मनिर्भरता, सेवा और नेतृत्व की भावना पैदा करने का काम करता है. इसकी स्थापना 7 नवंबर 1950 को हुई थी. तब से यह संगठन भारतीय समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारत स्काउट और गाइड्स छत्तीसगढ़ की ओर से 19 से 23 जून तक पर्वतारोही व्यक्तित्व विकास और ट्रैकिंग शिविर का आयोजन राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में किया गया था. पांच दिवसीय शिविर में सरगुजा जिला संघ भारत स्काउट्स और गाइड्स के 39 सदस्य शामिल हुए.
पचमढ़ी माउंटेन कैम्प: इस कैंप बारे में भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा ने बताया, "स्कूल शिक्षा विभाग से अनुदान प्राप्त ई और टी सवर्ग के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सीनियर स्काउट्स, गाइड्स और रोवर्स, रेंजर्स के लिए शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सरगुजा जिले में संचालित विद्यालयों से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा के ब्लॉक अम्बिकापुर से 19 सीनियर स्काउट्स-गाइड्स शामिल हुए. इसके साथ ही ब्लॉक सीतापुर से 3 सीनियर स्काउट्स, ब्लॉक उदयपुर से 2 स्काउट्स, ब्लॉक लुंड्रा से 4 गाइड्स और पूरे जिले से 7 सीनियर रोवर्स-रेंजर्स सहित 4 प्रभारी स्काउटर-गाइडर शामिल हुए."
अभाव में भी अनुकूल रहना सिखाया जाता है:पचमढ़ी कैम्प से लौटकर आए छात्रों ने कहा, "कैम्प बेहद रोमांचकारी था, लोगों से मिलना, उनके साथ सामंजस्य बैठाना, आचरण करने जैसी गतिविधियों को हम स्काउट एंड गाइड्स के कैम्प में सीखते हैं. सबसे अहम ये है कि यहां हमें ये सीखने को मिलता है कि आभाव में भी कैसे प्रभाव बनाकर रखना है. कम संसाधनों में भी हम बेहतर अरेंजमेंट और एंज्वाय करना सीखते हैं."
युवाओं का होता है विकास: कैंप से लौटकर आए छात्रों की मानें तो भारत स्काउट और गाइड्स का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नैतिक, शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है. यह संगठन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को नेतृत्व कौशल, समस्या समाधान, टीम वर्क और आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करता है. कैंपिंग, ट्रेकिंग, सामुदायिक सेवा और खेलकूद युवाओं को चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव प्रदान करती हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है.