जयपुर.पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय बने नए जिलों के पुनर्गठन को लेकर बनी उच्च स्तरीय समिति की आज उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बैठक ली. उन्होंने उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी को 15 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि जिलों का पुनर्गठन राजनीतिक नहीं बल्कि जनहित आधारित हो. उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने निर्देश दिए कि नए जिलों के पुनर्गठन के लिए गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी 15 दिन के भीतर नए जिलों के गठन से संबंधित सभी व्यवहारिक बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
उन्होंने स्पष्ट किया कि नए जिलों के गठन का मूल उद्देश्य राजनीति से प्रेरित ना होकर जनहित आधारित होना चाहिए. उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने सोमवार को सचिवालय में राजस्व विभाग के साथ नए जिलों के पुनर्गठन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही.