जयपुर: प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गन्ना क्रय मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है. इस वृद्धि से श्रीगंगानगर के हजारों गन्ना उत्पादक किसानों की आय में 2 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वृद्धि होगी.
ये मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कृषक हितैषी निर्णय के अनुसार अब गन्ना की अगेती किस्म को 401 रुपए, मध्य किस्म को 391 रुपए एवं पछेती किस्म को 386 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा. वर्तमान वर्ष 2024-25 में श्रीगंगानगर जिले के 3170 किसानों द्वारा लगभग 19 हजार 4 बीघा क्षेत्र में गन्ने की बिजाई की गई है. राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड इन किसानों का लगभग 20 लाख क्विंटल गन्ना खरीदेगा. इससे किसानों को लगभग 80 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान अपेक्षित है.
पढ़ें:जयपुर में किसानों का प्रदर्शन, एमएसपी पर कानून और अन्य मांगें उठाईं, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - FARMERS PROTEST IN JAIPUR
मुख्यमंत्री का नई दिल्ली दौरा:उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और पीयूष गोयल तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की. सीएम ने सर्वप्रथम सोमवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों नेताओं ने राजस्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.
पढ़ें:MSP सहित अन्य मांगों को लेकर PM से मिलने निकले किसान, पुलिस ने दूदू हाईवे पर रोका - FARMERS MARCH TO JAIPUR
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार मुलाकात की. चर्चा के दौरान दोनों नेताओं के मध्य राजस्थान में विभिन्न विकास परियोजनाओं, उद्योग क्षेत्र में निवेश संभावनाओं एवं राज्य के समग्र आर्थिक विकास पर विस्तार से बातचीत हुई. इसी क्रम में सीएम ने नई दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी मिले. मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के बीच चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, पारस्परिक सहयोग एवं आर्थिक संबंधों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई.