उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: तेज बारिश और हवाओं से गंगा की लहरों में बेकाबू हुआ भागीरथी क्रूज - Bhagirathi Cruise Varanasi - BHAGIRATHI CRUISE VARANASI

वाराणसी में तेज बारिश और हवाओं के चलते एक क्रूज गंगा की लहरों में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसको लेकर स्थानीय नाविक सवाल उठा रहे हैं.

वाराणसी की गंगा में फंसी क्रूज.
वाराणसी की गंगा में फंसी क्रूज. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 10:51 PM IST

गंगा में फंसी क्रूज. (Video Credit; Social Media)

वाराणसी: सावन के महीने में पहली बार शनिवार को सुबह से मौसम सुहाना हो गया. लगातार हो रही बारिश के बीच चल रही तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से गंगा की लहरों पर होने वाला नौका संचालन भी जल पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया है. क्योंकि तेज हवाओं की वजह से जबरदस्त लहरें गंगा में उठ रही हैं, जो नौकाओं को और यात्रियों को परेशानी में डाल सकती हैं. इसके बाद भी गंगा में क्रूज का संचालन जारी है. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गंगा में उतरे अलकनंदा, भागीरथी और स्वामी विवेकानंद क्रूज गंगा की लहरों पर चलते नजर आ रहे हैं.

इस दौरान भगवा रंग के भागीरथी क्रूज को साफ तौर पर लहरों में फंसकर इधर-उधर भटकते देखा भी जा सकता है. इस वायरल वीडियो को स्थानीय नविकों ने ही बनाया है. नविकों का कहना है कि जिस तरह से लहर उठ रही थी. उसके बाद भी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है. इतनी तेज लहर में क्रूज उतार कर लोगों को क्यों खौफ में डाला जा रहा है.

फिलहाल इस वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि क्रूज लहरों में फंस गया और काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा. जिसे काबू में करने के लिए क्रूज चलाने वाले लोगों को भी काफी मेहनत करनी पड़ी. हालांकि क्रूज में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. लेकिन गंगा की लहरों पर क्रूज के बेकाबू होने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-Video; कक्षा 4 के छात्र के बैग में किताबों की जगह निकलीं नोटों की गड्डियां, जानिए कहां से लाया था

Last Updated : Aug 3, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details