ETV Bharat / state

मिल्कीपुर उपचुनाव; महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश बोले- जो सत्य को छुपाए, वह योगी नहीं हो सकता - MILKIPUR BY ELECTION

मिल्कीपुर विधानसभा में अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, प्रदेश सरकार को घेरा

मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.
मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 4:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 5:55 PM IST

अयोध्याः मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में अखिलेश यादव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में सपा समर्थक पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर भी सीएम योगी पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि यहां पर कई सारे ऐसे नेता है, जिन्होंने आनंद सेन जी के पिताजी के साथ बरसों बरसों संघर्ष करने का काम किया है. मित्र सेन यादव की धरती पर हमें और आपको मिलने का मौका मिला है. वह जानते थे कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादियों का साथ कभी छोड़ नहीं सकती. इसलिए उन्होंने चुनाव टाला, जो चुनाव से भागेंगे जनता उन्हें मिल्कीपुर से बाहर निकालने का काम करेगी.

मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

मिल्कीपुर का चुनाव, चुनाव तो है ही लेकिन चुनौती भी है. यह चुनाव जनता बनाम शासन होने जा रहा है. मिल्कीपुर में समाजवादियों का कुंभ हो रहा है. यह हमारे मिलन का जो कुंभ है, यह एक बार फिर सांप्रदायिक राजनीति को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने का काम करेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि लोग वस्त्र से नहीं, विचार से योगी होते हैं. कुछ लोग समझते हैं कि वस्त्र पहनने से योगी हो जाते हैं. जो सत्य को छुपाए, वह कभी योगी नहीं हो सकता है. जो घटना अयोध्या में हुई है, कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि ऐसी भी घटना हो सकती है. जो लोग अपनी बेटी को ढूंढने निकले, उन्हें सिर्फ लाश मिली.

अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो एंबुलेंस समाजवादियों ने शुरू की थी, वही व्यवस्था महाकुंभ में काम आई. भ्रष्टाचार उत्तर प्रदेश में इतना बढ़ा, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते हो. पहली बार ऐसा हुआ होगा कि सनातन परंपरा को तोड़ने का किसी ने काम किया है, तो इस सरकार ने किया, हादसे को छिपाया है. जो घटनाएं महाकुंभ में हुई है, हम और आप कल्पना नहीं कर सकते. जो करोड़ों का हिसाब किताब दे रहे हैं, वह जिन लोगों की जान गई, उनकी गिनती नहीं दे पा रहे हैं. यह पहले मुख्यमंत्री है, जो सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

वहीं, लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान हो रहा है, भारतीय संविधान पर खतरा है, यह चुनाव ऐसे वक्त पर हो रहा है जब हमारे नेता का अपमान किया गया. सपा प्रत्याशी अजीत ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता मुकदमों से डरने वाली नहीं है, उसने साइकिल के लिए मूड बना लिया है.

करोंड़ों की गिनतीं करने वाले लाशें नहीं गिन पा रहेः जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव कहा कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादियों को पुनः जीत करके भारतीय जनता पार्टी के सांप्रदायिक राजनीति को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने का संदेश देगी. यहां की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान करेगी. मिल्कीपुर की जनता के साथ धोखा हुआ है, सरकार ने भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जो लाशें बहीं, जिन लोगों की जान गई. लेकिन सरकार अभी भी गिनती छुपा रही है. जो करोड़ों की गिनती कर सकते हैं, वह लोग लाशों की गिनती क्यों नहीं कर सकते हैं. भगदड़ के दौरान लापता हुए लोगों के परिजन बदवाहश होकर ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार नहीं खोज रही है, न गिनती बता रही है. लोग थाने जाते हैं तो कहा जाता है कि खोया-पाया कैंप में जाओ. वहां पर जाने पर कहीं और भेजा जाता है. लोग 40 किलोमीटर चलकर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार कोई सूचना नहीं दे रही है. जो डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, वह लोग गिनती नहीं बता पा रहे हैं.

बिना स्नान किए लोगों को भेजाः अखिलेश यादव ने कहा कि को कोई जानकारी नहीं है. वह अभी कह रहे हैं की कुंभ में षड्यंत्र हुई है और कोई नया फोर्स लगाया गया है. तो क्या अब फोर्स जांच करेगी, ऐसे लोगों को सस्पेंड कर देना चाहिए. जो घटना होने दे रहे हैं, अब वह जांच कर बताएगें कि क्या साजिश हुई है. ऐसे लोगों को तत्काल हटा देना चाहिए. मुख्यमंत्री साजिश और षड्यंत्र नहीं, अपनी नाकामी को छुपाना चाहते हैं. करोड़ों लोग महाकुंभ में आए लेकिन उन्हें स्नान भी नहीं कर पाए. लोग गए बिना स्नान के ही वापस जाने दिया. यह पहली बार हुआ होगा, जहां पर लोग श्रद्धा के साथ आए लेकिन उन्हें स्नान करने नहीं दिया गया.

पुलिस ने कार्रवाई की होती तो युवती बच सकती थीः अयोध्या युवती के बेहरमी से हत्या पर अखिलेश यादव ने कहा कि मां गई उसके परिवार के लोग थाने में गए थे. अगर इस समय पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद वह बहन हमारी आपके बीच में जिंदा होती, उसके कपड़ों से हमें लाश नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि जो दूसरे को भू माफिया कहते हैं, उन्हें अपने नाक के नीचे भूमिया नहीं दिखाई दे रहे हैं. अपने रजिस्ट्री ऑफिस में देखे कितनी रजिस्ट्रियां की है ,उन्हें सब भूमाफियाओं की जानकारी मिल जाएगी.


अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर चुनाव को लेकर कहा कि भाजपाई न केवल वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रहे हैं, बल्कि ऊपर से लेकर नीचे तक सभी अधिकारियों की सेटिंग कर रहे हैं. अभी तक यह और चीजों की सेटिंग करते थे. कोई विधायक का रिश्तेदार है एसओ उसे ले आए और कोई सीओ किसी मंत्री का परिचित था उसे लेकर आये है. चाहे जितना सेटिंग कर लेंकिन लेकिन मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी को जीत कर विधानसभा में भेजेगी. उन्होंने कहा कि वोटरों और इलेक्शन कमीशन से अपील करूंगा. यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि डीएम साहब बीएलओ को सूची उपलब्ध कराएं, नहीं तो हम बीएलो पर्ची के लिए सौ व्यक्तियों के साथ डीएम के यहां जाना पड़ा तो डीएम साहब तैयार रहें.

इसे भी पढ़ें-मिल्कीपुर उपचुनाव, मंदिर में पूजा कर महिला ब्रिगेड के साथ डिंपल यादव ने किया रोड शो, उमड़ा सपाइयों का सैलाब

अयोध्याः मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में अखिलेश यादव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में सपा समर्थक पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर भी सीएम योगी पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि यहां पर कई सारे ऐसे नेता है, जिन्होंने आनंद सेन जी के पिताजी के साथ बरसों बरसों संघर्ष करने का काम किया है. मित्र सेन यादव की धरती पर हमें और आपको मिलने का मौका मिला है. वह जानते थे कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादियों का साथ कभी छोड़ नहीं सकती. इसलिए उन्होंने चुनाव टाला, जो चुनाव से भागेंगे जनता उन्हें मिल्कीपुर से बाहर निकालने का काम करेगी.

मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

मिल्कीपुर का चुनाव, चुनाव तो है ही लेकिन चुनौती भी है. यह चुनाव जनता बनाम शासन होने जा रहा है. मिल्कीपुर में समाजवादियों का कुंभ हो रहा है. यह हमारे मिलन का जो कुंभ है, यह एक बार फिर सांप्रदायिक राजनीति को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने का काम करेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि लोग वस्त्र से नहीं, विचार से योगी होते हैं. कुछ लोग समझते हैं कि वस्त्र पहनने से योगी हो जाते हैं. जो सत्य को छुपाए, वह कभी योगी नहीं हो सकता है. जो घटना अयोध्या में हुई है, कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि ऐसी भी घटना हो सकती है. जो लोग अपनी बेटी को ढूंढने निकले, उन्हें सिर्फ लाश मिली.

अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो एंबुलेंस समाजवादियों ने शुरू की थी, वही व्यवस्था महाकुंभ में काम आई. भ्रष्टाचार उत्तर प्रदेश में इतना बढ़ा, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते हो. पहली बार ऐसा हुआ होगा कि सनातन परंपरा को तोड़ने का किसी ने काम किया है, तो इस सरकार ने किया, हादसे को छिपाया है. जो घटनाएं महाकुंभ में हुई है, हम और आप कल्पना नहीं कर सकते. जो करोड़ों का हिसाब किताब दे रहे हैं, वह जिन लोगों की जान गई, उनकी गिनती नहीं दे पा रहे हैं. यह पहले मुख्यमंत्री है, जो सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

वहीं, लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान हो रहा है, भारतीय संविधान पर खतरा है, यह चुनाव ऐसे वक्त पर हो रहा है जब हमारे नेता का अपमान किया गया. सपा प्रत्याशी अजीत ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता मुकदमों से डरने वाली नहीं है, उसने साइकिल के लिए मूड बना लिया है.

करोंड़ों की गिनतीं करने वाले लाशें नहीं गिन पा रहेः जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव कहा कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादियों को पुनः जीत करके भारतीय जनता पार्टी के सांप्रदायिक राजनीति को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने का संदेश देगी. यहां की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान करेगी. मिल्कीपुर की जनता के साथ धोखा हुआ है, सरकार ने भेदभाव किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जो लाशें बहीं, जिन लोगों की जान गई. लेकिन सरकार अभी भी गिनती छुपा रही है. जो करोड़ों की गिनती कर सकते हैं, वह लोग लाशों की गिनती क्यों नहीं कर सकते हैं. भगदड़ के दौरान लापता हुए लोगों के परिजन बदवाहश होकर ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार नहीं खोज रही है, न गिनती बता रही है. लोग थाने जाते हैं तो कहा जाता है कि खोया-पाया कैंप में जाओ. वहां पर जाने पर कहीं और भेजा जाता है. लोग 40 किलोमीटर चलकर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार कोई सूचना नहीं दे रही है. जो डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, वह लोग गिनती नहीं बता पा रहे हैं.

बिना स्नान किए लोगों को भेजाः अखिलेश यादव ने कहा कि को कोई जानकारी नहीं है. वह अभी कह रहे हैं की कुंभ में षड्यंत्र हुई है और कोई नया फोर्स लगाया गया है. तो क्या अब फोर्स जांच करेगी, ऐसे लोगों को सस्पेंड कर देना चाहिए. जो घटना होने दे रहे हैं, अब वह जांच कर बताएगें कि क्या साजिश हुई है. ऐसे लोगों को तत्काल हटा देना चाहिए. मुख्यमंत्री साजिश और षड्यंत्र नहीं, अपनी नाकामी को छुपाना चाहते हैं. करोड़ों लोग महाकुंभ में आए लेकिन उन्हें स्नान भी नहीं कर पाए. लोग गए बिना स्नान के ही वापस जाने दिया. यह पहली बार हुआ होगा, जहां पर लोग श्रद्धा के साथ आए लेकिन उन्हें स्नान करने नहीं दिया गया.

पुलिस ने कार्रवाई की होती तो युवती बच सकती थीः अयोध्या युवती के बेहरमी से हत्या पर अखिलेश यादव ने कहा कि मां गई उसके परिवार के लोग थाने में गए थे. अगर इस समय पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद वह बहन हमारी आपके बीच में जिंदा होती, उसके कपड़ों से हमें लाश नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि जो दूसरे को भू माफिया कहते हैं, उन्हें अपने नाक के नीचे भूमिया नहीं दिखाई दे रहे हैं. अपने रजिस्ट्री ऑफिस में देखे कितनी रजिस्ट्रियां की है ,उन्हें सब भूमाफियाओं की जानकारी मिल जाएगी.


अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर चुनाव को लेकर कहा कि भाजपाई न केवल वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रहे हैं, बल्कि ऊपर से लेकर नीचे तक सभी अधिकारियों की सेटिंग कर रहे हैं. अभी तक यह और चीजों की सेटिंग करते थे. कोई विधायक का रिश्तेदार है एसओ उसे ले आए और कोई सीओ किसी मंत्री का परिचित था उसे लेकर आये है. चाहे जितना सेटिंग कर लेंकिन लेकिन मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी को जीत कर विधानसभा में भेजेगी. उन्होंने कहा कि वोटरों और इलेक्शन कमीशन से अपील करूंगा. यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि डीएम साहब बीएलओ को सूची उपलब्ध कराएं, नहीं तो हम बीएलो पर्ची के लिए सौ व्यक्तियों के साथ डीएम के यहां जाना पड़ा तो डीएम साहब तैयार रहें.

इसे भी पढ़ें-मिल्कीपुर उपचुनाव, मंदिर में पूजा कर महिला ब्रिगेड के साथ डिंपल यादव ने किया रोड शो, उमड़ा सपाइयों का सैलाब

Last Updated : Feb 3, 2025, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.