बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर को 2025 में क्या मिलेगा? जानिए किन बड़े प्रोजेक्ट से रहेंगी उम्मीदें - BHAGALPUR NEW YEAR GIFTS

2025 में भागलपुर में कई विकासात्मक प्रोजेक्ट्स जैसे सड़क, रेलवे, हवाई सेवा, विक्रमशिला विश्वविद्यालय, मेट्रो, गैस पाइपलाइन और खेल स्टेडियम शुरू होंगे-

भागलपुर 2025 में पकड़ेगा रफ्तार
भागलपुर जिलाधिकारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 4:45 PM IST

भागलपुर को 2025 में क्या मिलेगा? जानिए किन बड़े प्रोजेक्ट से रहेंगी उम्मीदें

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के लिए 2025 एक ऐतिहासिक वर्ष साबित होने वाला है. इस साल जिले में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ होने वाला है, जिनमें सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, बिजली संयंत्र, विक्रमशिला विश्वविद्यालय, मेट्रो सेवा, हवाई सेवा और खेल-कला क्षेत्र में कई योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं का सीधा लाभ जिलेवासियों को मिलेगा और विकास की गति तेज होगी.

नई सड़कें और सड़क नेटवर्क विस्तार : भागलपुर में सड़क निर्माण और सुधार के कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू होने जा रहे हैं. जिले में एक फोर-लेन सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा, और दो नई फोर-लेन सड़कें प्रस्तावित हैं. इन परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी तेजी से चल रहा है.

सड़कों का निर्माण (ETV Bharat)

2025 में विकास का रोडमैप: पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को नए सिरे से तैयार किया जाएगा, जबकि फोर-लेन का काम 2025 के अंत तक अंतिम चरण में होगा. इसके अलावा, एनएच 31 का चौड़ीकरण भी कराया जाएगा. एकचारी त्रिमोहन से महागामा तक फोर-लेन का निर्माण भी शुरू होने जा रहा है, और सुल्तानगंज से दर्दमहारा तक भी फोर-लेन का काम शुरू होगा. मिर्जाचौकी से मुंगेर तक का फोर-लेन भी लगभग पूरा हो चुका है, और पटना से जुड़ने के लिए भी काम जारी है.

हवाई सेवा और एयरपोर्ट का विकास: भागलपुर में हवाई सेवा की शुरुआत भी 2025 में होने की संभावना है. पुराने हवाई अड्डे से 20 सीटर विमान सेवा शुरू करने के लिए विभाग के साथ वार्ता चल रही है. इसके साथ ही, भागलपुर को एक बड़ा एयरपोर्ट मिलना भी तय है, जिसके लिए प्रयास जारी हैं.

हवाई अड्डा का निर्माण (ETV Bharat)

''शहर में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी, जिसको लेकर भी फर्स्ट पेज का सर्वे हो गया है और जनप्रतिनिधियों के साथ फीडबैक लेकर हमने विभाग को जानकारी दे दिया है, बेसिक सर्व वर्क ऑलमोस्ट कंप्लीट हो गया है. विभाग को कुछ हम लोगों ने सुझाव भी दिया है. कला के क्षेत्र में भी हम लोगों ने काम शुरू किया है सबसे बड़ा काम खेल के क्षेत्र में होगा.''- डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम, भागलपुर

विक्रमशिला विश्वविद्यालय और मेट्रो सेवा : 2025 में विक्रमशिला विश्वविद्यालय में शैक्षिक कार्य शुरू होने जा रहा है. फिलहाल, भाड़े के भवन में पढ़ाई शुरू की जाएगी, और फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं, भागलपुर शहर में मेट्रो सेवा का भी कार्य शुरू होगा. मेट्रो सेवा के पहले चरण का सर्वे पूरा हो चुका है, और विभाग को सुझाव भी दिए गए हैं.

विक्रमशिला विश्वविद्यालय (ETV Bharat)

खेल और कला के क्षेत्र में प्रगति : भागलपुर में खेल और कला के क्षेत्र में भी कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. 12 एकड़ जमीन पर स्टेडियम निर्माण के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है, और सैंडिस कंपाउंड में क्रिकेट स्टेडियम का विकास किया जा रहा है. इसके अलावा, 400 मीटर का साइकिलिंग ट्रैक भी तैयार किया जा रहा है. कला के क्षेत्र में भी कार्य चल रहे हैं.

गैस पाइपलाइन सेवा (ETV Bharat)

नई रेलवे लाइन और गैस पाइपलाइन : पीरपैंती से गोंड्डा तक रेलवे लाइन का निर्माण भी शुरू हो चुका है. इसके अलावा, पीरपैंती में गैस पाइपलाइन का कार्य शुरू होगा, और साल के अंत तक घर-घर गैस वितरण का काम शुरू हो जाएगा. विक्रमशिला कटारिया रेलवे लाइन का निर्माण भी जल्द शुरू होने वाला है.

रेलवे ट्रैक का निर्माण (ETV Bharat)

भागलपुर में विकास पकड़ेगा रफ्तार: भागलपुर में 2025 में शुरू होने वाले इन प्रोजेक्ट्स से जिले का विकास तेज़ी से होगा और यहां के लोग बेहतर जीवन सुविधाओं का लाभ उठाएंगे. इन योजनाओं के साथ-साथ भागलपुर का चेहरा पूरी तरह से बदल जाएगा, जो इसे एक आधुनिक और समृद्ध शहर बनाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 31, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details