मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्राइबल मैन ने 8 साल की मजदूरी से खरीदा मोबाइल, अमिताभ ने इंप्रेस हो दिया 50 लाख इनाम - Tribal Man Met Amitabh Bachchan - TRIBAL MAN MET AMITABH BACHCHAN

बैतूल के असाढ़ी गांव में रहने वाले बंटी वाड़ीवा 50 लाख के मालिक और लखपति बन गए हैं. बंटी का चयन एक रियलिटी टीवी शो के लिए हुआ जहां पर फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन उनसे इतने इंप्रेस हुए कि इनाम में 50 लाख रुपए का चेक दे दिया. उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए 50 लाख रुपये जीते. हालांकि एक करोड़ रुपये के सवाल पर वह अटक गए और रिस्क लेने के बजाए गेम क्विट कर दिया.

Betul Traibal Man Wins 50 Lakh
बंटी वाड़ीवा ने केबीसी में जीते (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 2:05 PM IST

बैतूल: गांव में छप्पर वाला मकान, बैंक अकाउंट में मात्र 260 रुपए. लेकिन कुछ सवालों ने उसकी जिंदगी बदल दी. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे आदिवासी युवा कि जिसने मजदूरी करके ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की और सोशल मीडिया का सहारा लेकर कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचकर लखपति बन गया है. बंटी ने रियलिटी शो केबीसी में 50 लाख रुपये की राशि अपने नाम की. बंटी के हॉट सीट तक पहुंचने की कहानी काफी संघर्षों से भरी रही है.

मजदूरी करके केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचा बंटी (ETV Bharat)

मजदूरी करके खरीदा मोबाइल, पहुंचा केबीसी की हॉट सीट तक
बैतूल के असाढ़ी गांव का बंटी वाड़ीवा पढ़ाई करने के लिए भी मजदूरी करता था. छप्पर वाला घर था और पिता मुश्किल से मजदूरी कर परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाते थे. लेकिन जिद ऐसी थी कि एक दिन अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवाल जवाब करेंगे. बंटी बुधवार 4 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने और सीट पर नजर आएंगे. इसके लिए बंटी ने पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी भी की और मोबाइल खरीदकर सोशल मीडिया के जरिये केबीसी में जाने के लिए तैयारी की.

8 साल से कर रहा था तैयारी, 50 लाख जीतकर लौटा वापस
बंटी वाड़ीवा ने बताया कि, ''साल 2016 में मैंने सोचा था कि कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होना है और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी. लेकिन उनके घर में टीवी तक नहीं था, इसलिए वे गांव के दूसरे घरों में जाकर टीवी देखा करते थे. उसके बाद करीब 6 साल पहले उन्होंने मोबाइल खरीदा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे कौन बनेगा करोड़पति देखकर उसका जवाब देते थे. उनकी मेहनत 8 साल बाद रंग लाई. उन्होंने 50 लाख रुपए जीते हैं, जिसका एपिसोड 4 सितंबर को प्रसारित किया जाएगा.''

Also Read:

जेल में बैठे-बैठे कैदी खेलने लगा लाखों में, 14 साल में तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड, बाहर खातिरदारी की तैयारी

रातों-रात लखपति हुए किसान, पन्ना की धरा ने फिर उगला बेशकीमती हीरा, कीमत करीब 80 लाख

पक्के मकान का सपना पूरा, भाई बहन को अफसर बनाने की जिद
बंटी वाड़ीवा का कहना है कि, ''कौन बनेगा करोड़पति से मिली रकम से सबसे पहले पक्का घर बनाकर अपने माता-पिता का सपना पूरा करेंगे और उसके बाद भाई बहन को अच्छी पढ़ाई करवाकर ऑफिसर बनाएंगे. ताकि फिर से उन्हें गरीबी न झेलना पड़े.'' बंटी के पिता गुल्लू वाड़ीवा के पास मात्र दो एकड़ खेती की जमीन है इसके बाद उनके पिता मजदूरी करते हैं बंटी का एक भाई और एक बहन है.''

Last Updated : Sep 4, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details