बैतूल: गांव में छप्पर वाला मकान, बैंक अकाउंट में मात्र 260 रुपए. लेकिन कुछ सवालों ने उसकी जिंदगी बदल दी. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे आदिवासी युवा कि जिसने मजदूरी करके ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की और सोशल मीडिया का सहारा लेकर कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचकर लखपति बन गया है. बंटी ने रियलिटी शो केबीसी में 50 लाख रुपये की राशि अपने नाम की. बंटी के हॉट सीट तक पहुंचने की कहानी काफी संघर्षों से भरी रही है.
मजदूरी करके खरीदा मोबाइल, पहुंचा केबीसी की हॉट सीट तक
बैतूल के असाढ़ी गांव का बंटी वाड़ीवा पढ़ाई करने के लिए भी मजदूरी करता था. छप्पर वाला घर था और पिता मुश्किल से मजदूरी कर परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाते थे. लेकिन जिद ऐसी थी कि एक दिन अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवाल जवाब करेंगे. बंटी बुधवार 4 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने और सीट पर नजर आएंगे. इसके लिए बंटी ने पढ़ाई के साथ साथ मजदूरी भी की और मोबाइल खरीदकर सोशल मीडिया के जरिये केबीसी में जाने के लिए तैयारी की.
8 साल से कर रहा था तैयारी, 50 लाख जीतकर लौटा वापस
बंटी वाड़ीवा ने बताया कि, ''साल 2016 में मैंने सोचा था कि कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होना है और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी. लेकिन उनके घर में टीवी तक नहीं था, इसलिए वे गांव के दूसरे घरों में जाकर टीवी देखा करते थे. उसके बाद करीब 6 साल पहले उन्होंने मोबाइल खरीदा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे कौन बनेगा करोड़पति देखकर उसका जवाब देते थे. उनकी मेहनत 8 साल बाद रंग लाई. उन्होंने 50 लाख रुपए जीते हैं, जिसका एपिसोड 4 सितंबर को प्रसारित किया जाएगा.''