बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुगर मिल की मनमानी से सांपना नदी का पानी दूषित हो रहा है. मिल से निकलने वाला केमिकल युक्त जहरीला और दूषित पानी सांपना नदी में बहाया जा रहा है. नदी का पानी पूरी तरह काला हो गया है. चीनी मिल से निकलने वाले जहरीले और दूषित पानी ने आसपास के दर्जनों गांव के लिए जीवन दायिनी सांपना नदी को बुरी तरह प्रदूषित कर दिया है. इस क्षेत्र के ग्रामीण इस केमिकल युक्त पानी को देखने के बाद भयभीत है.
शुगर मिल से निकल रहा कैमिकल युक्त पानी
सोहागपुर गांव में स्थित श्रीजी शुगर मिल द्वारा पंद्रह दिनों से सांपना नदी में केमिकल युक्त पानी बहाया जा रहा है. जिससे पूरी नदी का पानी बदबूदार और काला हो गया है. मिल द्वारा हर वर्ष बारिश शुरू होते ही मिल का वेस्ट नदी में बहाया जाता है. जिससे नदी का पानी जहरीला व प्रदूषित हो गया है. सांपना नदी के जहरीले पानी को पीकर आसपास के मवेशी, पशु पक्षी बीमार पड़ सकते हैं.
कैमिकल युक्त पानी से पर्यावरण पर पड़ा रहा असर
नदी के पानी से अजीब सी बदबू आ रही है. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान होने के साथ ही साथ इसका असर भूजल पर भी पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि श्रीजी शुगर मिल से निकलने वाला खतरनाक और जहरीला पानी बेहतर जलवायु को लगातार नष्ट कर रहा है. जहरीले पानी ने आसपास के गांव की फिजा को जहरीला बना दिया है. इससे पेड़ पौधों से लेकर, नदी में रहने वाले जीव जंतु, जानवर सहित मानव जीवन पर खतरे के बादल तेजी से मंड़रा रहे हैं.