मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में भीषण हादसा, 2 लोगों की मौत, बचाव कार्य में जुटे 9 लोगों को टवेरा ने कुचला - Betul Road Accident - BETUL ROAD ACCIDENT

बैतूल जिले में गुरुवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां हादसे में सबसे पहले डीजे वाहन पलटा. इस दौरान बचाव कार्य में जुटे लोगों को एक टवेरा कार ने रौंद दिया. घटना में 2 की मौत हो गई है.

BETUL ROAD ACCIDENT
बैतूल में भीषण हादसा, पहले डीजे वाहन पलटा, बचाव कार्य में जुटे 9 लोगों को टवेरा ने कुचला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 11:06 PM IST

बैतूल में भीषण हादसा

बैतूल। एमपी के बैतूल जिले में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया. धनोरा गांव के पास फोरलेन पर रात करीब 10 बजे एक डीजे वाहन पलटा गया. इसी दौरान डीजे वाहन के बचाव कार्य में लगे 9 ग्रामीणों को टवेरा ने कुचल दिया. घटना में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई है. जबकि 7 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों को टवेरा ने रौंदा

बताया जा रहा है कि डीजे वाहन ग्राम बोरगांव से थावड़ी जा रहा था. धनोरा के पास डीजे वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया. डीजे वाहन में सवार 3 लोग डीजे गाड़ी के नीचे दब गए थे. ग्रामीण जैसे ही बचाने के लिए पहुंचे. इस समय एक टवेरा कार आ गई और बचाव कार्य कर रहे ग्रामीणों को रौंद दिया. हादसे में बाबाराव 50 वर्ष, पंकज 24 वर्ष निवासी दनोरा की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. घायलों में आशीष महसकोले, अजय मर्सकोले, अशोक, राजा सरले, अरुण उइके, पवन धुर्वे, आदि शामिल है.

यहां पढ़ें...

Last Updated : Apr 25, 2024, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details