मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में पुलिस के हाथ लगा अवैध हथियारों का जखीरा, आरोपी गिरफ्तार - Betul Police Seized Illegal Weapons - BETUL POLICE SEIZED ILLEGAL WEAPONS

बैतूल में गंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस का आरोप है कि एक व्यक्ति अवैध हथियारों को बेचने की फिराक में खड़ा था. इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. व्यक्ति के बैग से अवैध हथियार मिलने का पुलिस ने आरोप लगाया है.

BETUL POLICE SEIZED ILLEGAL WEAPONS
गंज पुलिस ने दबिश देकर अवैध हथियारों को किया बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 7:59 PM IST

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में गंज पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति पर आरोप है कि वह अवैध हथियार लेकर खड़ा था. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी, तो पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पड़क लिया. पुलिस को उसके पास से एक बैग मिला. जिसकी तलाशी देने के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने की बात पुलिस द्वारा कही गई है. एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी के बैग से कई धारदार हथियार, एयर पिस्टल व धारदार चाकू सहित खुखरी मिली है.

पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि "त्योहारों के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस को सख्त निगरानी और जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान गंज पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की एक व्यक्ति अवैध हथियार बैग में लेकर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के बाहर रामनगर साइड में बेचने के फिराक में खड़ा है. मुखबिर की सूचना पर गंज पुलिस टीम ने प्लान बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर किया. आरोपी की पहचान राजेश उर्फ राजा पिता गुलबदन सोनी निवासी चांदनी चौक टिकारी बैतूल के रूप में हुई है."

यहां पढ़ें...

महिला को कट्टा धोने का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने मारा छापा, घर से मिला हथियारों का जखीरा

बुरहानपुर के जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने 35 पिस्टल किया बरामद, दो आरोपी फरार

अवैध हथियार मिले

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक बैग मिला है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि बैग की तलाशी लेने के दौरान बैग के अंदर से 7 नग एयर पिस्टल, 14 नग फोल्डेबल धारदार चाकू, 3 नग लोहे के धारदार पंच, 14 नग खटकेदार छोटे-बड़े धारदार चाकू, 1 नग खुखरीनुमा धारदार चाकू और 20 नग बड़े धारदार चाकू निकले हैं.

Last Updated : Sep 14, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details