बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में गंज पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति पर आरोप है कि वह अवैध हथियार लेकर खड़ा था. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी, तो पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पड़क लिया. पुलिस को उसके पास से एक बैग मिला. जिसकी तलाशी देने के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने की बात पुलिस द्वारा कही गई है. एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी के बैग से कई धारदार हथियार, एयर पिस्टल व धारदार चाकू सहित खुखरी मिली है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि "त्योहारों के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस को सख्त निगरानी और जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान गंज पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की एक व्यक्ति अवैध हथियार बैग में लेकर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के बाहर रामनगर साइड में बेचने के फिराक में खड़ा है. मुखबिर की सूचना पर गंज पुलिस टीम ने प्लान बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर किया. आरोपी की पहचान राजेश उर्फ राजा पिता गुलबदन सोनी निवासी चांदनी चौक टिकारी बैतूल के रूप में हुई है."
यहां पढ़ें... |