मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में गिरे दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन की ऐसे बचाई गई जान, बैतूल में देखने वालों की लगी भीड़ - Betul Pangolin Rescue - BETUL PANGOLIN RESCUE

बैतूल के सावलीगढ़ रेंज के जंगल से लगे किसान के खेत में बने कुएं में पेंगोलिन गिर गया. किसान ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकलवाया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी.

BETUL PANGOLIN FELL INTO WELL
कुएं में गिरे पेंगोलिन का किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 6:30 PM IST

बैतूल। सावलीगढ़ रेंज के जंगल से लगे खेत के कुएं में गिरे दुर्लभ व विलुप्त प्रजाति के पेंगोलिन को किसान और ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया. लोगों ने टोकरी के सहारे कुएं से पेंगोलिन को बाहर निकालकर उसे वन विभाग को सुरक्षित सौंपा. विलुप्त वन्यप्राणी पेंगोलिन मिलने से इलाके में कौतूहल मच गया था. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी तस्करी होती है. यह पेंगोलिन करीब 10 से 15 लाख रुपए तक में बिकता है.

ग्रामीणों ने कुएं से निकाला बाहर

किसान लब्बू यादव की सूचना पर वन विभाग के प्रशिक्षु आईएफएस अक्षत जैन, एसडीओ चिचोली गौरव मिश्रा और सांवलीगढ़ रेंजर भीमा मंडलोई अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए पेंगोलिन को देखा. इसके बाद पशु चिकित्सक ने वन्यप्राणी पेंगोलिन के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. जब परीक्षण में पेंगोलिन स्वस्थ निकला, तो उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

यह पेंगोलिन एक से डेढ़ साल की मादा थी

किसान लब्बू यादवने बताया कि "खेत के कुएं में पेंगोलिन को देखा तो डर गए. वह बार बार ऊपर आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह ऊपर नहीं चढ़ पा रहा था. गौरतलब है कि जिले के जंगल में पैंगोलिन का मिलना बहुत अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि यह इस इलाके का वन्य प्राणी नहीं है. अभी तक इस वन्यप्राणी की मौजूदगी मण्डला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में मिली है. बताया जाता कि भारत में यह विलुप्त प्रजाति का दुर्लभ स्तनधारी जानवर है."

यहां पढ़ें...

बैतूल में 50 फीट गहरे कुएं में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर, 24 घंटे तक फंसा रहा, देखें वीडियो

शहडोल में भालुओं की दहशत से लोग परेशान, गांव में घुसा भालू भागते समय कुएं में गिरा

जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया पेंगोलिन

सूचना मिलने के बाद वन मण्डल से टीम रवाना की गई थी. टीम के साथ पशु चिकित्सक को भी भेजा गया था. चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर पेंगोलिन की हालत की जांच की. जब जांच के दौरान पेंगोलिन स्वस्थ मिला तो उसे जिले के अन्य जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details