मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तवा नदी का चीरा सीना! सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कॉरिडोर के पास रेत का अवैध खनन, टाइगर्स पर खतरा - BETUL ILLEGAL SAND MINING

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कॉरिडोर के पास तवा नदी पर रेत का अवैध खनन की शिकायत मिली थी. खनिज अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

sand Illegal mining near Satpura Tiger Reserve corridor
बैतूल में रेत का अवैध खनन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 9:44 AM IST

बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के लोनिया गांव में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कॉरिडोर के पास रेत का अवैध खनन हो रहा है. जिससे टाइगर सहित वन प्राणियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, बैतूल के खनिज इंस्पेक्टर ने भी अवैध खदान संचालित होना पाया है. खनिज विभाग द्वारा जल्द बड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

तवा नदी से अवैध उत्खनन की शिकायत
आरोप है कि, घोड़ाडोंगरी तहसील के लोनिया गांव व सतपुड़ा मेलघाट टाइगर कॉरिडोर के मध्य से निकली तवा नदी से अवैध उत्खनन हो रहा है. मंगलवार को पर्यावरणविद् और सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष आदिल खान की शिकायत मिलने के बाद खनिज इंस्पेक्टर बैतूल भगवंत नागवंशी द्वारा वन विभाग सारणी व आदिल खान के साथ शिकायत वाले स्थान की जांच करने पहुंचे.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कॉरिडोर के पास रेत का अवैध खनन (ETV Bharat)

जांच में रेत के अवैध उत्खनन की पुष्टि
खनिज इंस्पेक्टर ने नदी में लंबे व गहरे गड्ढों, कच्चे रास्ते इत्यादि की जांच की और तवा नदी से बड़े पैमाने पर अवैध रेत के उत्खनन की पुष्टि कर दी. जिसके बाद अब खनिज विभाग आरोपियों की धरपकड़ की तैयारी में जुट गया है. आदिल खान ने बताया कि, ''पूर्व में भी इसके पास वाले क्षेत्र से अवैध उत्खनन किया गया था. जिसकी शिकायत सत्य पाने पर वन‌ विभाग ने नदी पर बना रास्ता बंद कर रास्ते की अनुमति को रद्द कर दिया था.''

खनिज इंस्पेक्टर पर आरोप
आदिल ने बताया कि, ''मंगलवार को जांच के दौरान अवैध उत्खनन वाले स्थान से थोड़ी दूर पर अवैध रेत भी डंप थी. परन्तु जब उनके माध्यम से खनिज इंस्पेक्टर भगवंत नागवंशी को बोला गया की इसकी जब्ती बनाई जाएं तो खनिज इंस्पेक्टर ने व्यस्तता का हवाला देकर जब्ती बनाने से ही मना कर दिया.'' जिसकी जानकारी आदिल के माध्यम से जिला खनिज अधिकारी को भी दे दी गई है.

वहीं, वन परिक्षेत्र सारणी के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा मेलघाट टाइगर कॉरिडोर से लगी नदी पर अवैध उत्खनन से बाघों की सुरक्षा पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है. जांच के दौरान वन परिक्षेत्र सारणी से वन रक्षक मोहन राय और वन रक्षक भूपेंद्र वोहरा उपस्थित थे.

इनका कहना है:
सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष आदिल खान ने बताया कि, ''खनिज विभाग ने जांच के बाद लोनिया में तवा नदी से अवैध रेत उत्खनन की पुष्टि कर दी है. अवैध उत्खनन बेहद बड़े पैमाने पर किया गया है जिससे राजस्व का बहुत नुकसान हुआ है और बाघों की सुरक्षा भी लगातार खतरे में बनी हुई है.''

माइनिंग इंस्पेक्टर भगवंत नागवंशी ने बताया कि, ''आदिल खान द्वारा जिस स्थान की शिकायत की गई थी, उक्त स्थान पर बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन पाया गया है. उत्खनन के समय जानकारी मिलती तो तुरंत मौके पर जाकर आरोपियों की धरपकड़ कर कार्रवाई की जाती. खनिज विभाग के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details