बैतूल:मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही प्रतिबंधित मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. बैतूल में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार डॉक्टर की नाक कट गई. नाक पर 10 टांके लगाने पड़े हैं. बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है. एसपी ने वीडियो जारी कर चाइनीज मांझे को बेचने और यूज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही.
बैतूल में चाइनीज मांझे से कटी डॉक्टर की नाक, बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने उठा लिया डंडा - DOCTOR NOSE CUT CHINESE MANJHA
बैतूल में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से एक डॉक्टर की नाक कट गई. ये हादसा बाइक के सामने एकाएक मांझा आ जाने से हुआ.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 12, 2025, 2:29 PM IST
|Updated : Jan 12, 2025, 2:38 PM IST
जानकारी के अनुसार इटारसी निवासी डॉक्टर अंशुल गुप्ता बाइक से बैतूल जिले के शोभापुर कॉलोनी जा रहे थे. इसी दौरान घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में बाइक के सामने अचानक पतंग का चाइनीज मांझा आ गया. चाइनीज मांझे की चपेट में आने से अंशुल गुप्ता की नाक कट गई. स्थानीय लोग उन्हें तत्काल बगडोना के एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी नाक में 10 टांके लगाए गए.
- बुरहानपुर में चायनीज मांझा का स्टॉक कहां छिपा, चप्पा-चप्पा छान रही पुलिस
- चाइनीज मांझा प्रयोग किया या बेचा तो सीधे जेल, इंदौर पुलिस ने जारी की चेतावनी
चाइनीज मांझे को बेचने व इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई
डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि "वे निजी काम से अपनी बाइक से बैतूल स्थित शोभापुर कॉलोनी जा रहे थे. सलैया गांव में पहुंचे थे कि तभी पतंग लगा चाइनीज मांझा सामने आ गया, जिससे नाक कट गई. सारनी पुलिस से मामले की शिकायत की है." सारनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया "मामले की जांच की जा रही है. क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझे का उपयोग करते, बेचते व परिवहन करते पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी."