मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जादू-टोने के शक में मर्डर, पहले भैंस मरी फिर पत्नी बीमार तो युवक पर हुआ खून सवार - BETUL BLIND MURDER CASE

बैतूल जिले में अंधे कत्ल का राज खुल गया है. आरोपी ने कुल्हाड़ी से की थी हत्या. जानिए पुलिस ने कैसे किया खुलासा

Betul blind murder case
बैतूल में हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 6:11 PM IST

बैतूल :बैतूल जिले के आलमपुर गांव में अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया गया. बहन और भैंस की मौत होने और फिर पत्नी के बीमार रहने से आरोपी को संदेह था कि इन तीनों पर जादू-टोना किया गया है. इसी के चलते आरोपी ने धारदार हथियार से गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या पिछले माह 20 दिसंबर कर दी थी. इस हत्याकाण्ड का खुलासा बुधवार को हुआ तो ग्रामीण भी हैरान रह गए.

20 दिसंबर को खेत में मिला था व्यक्ति का शव

बैतूल एसपी निश्चल झारियाने बताया "20 दिसम्बर को बलराम वरकड़े (52 वर्ष) का खून से लथपथ शव लालमन वरकड़े के खेत में मिला था. उसके गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए. आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है. जादू-टोने के शक में उसने वारदात की." घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों को सूचित कर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिचोली हरिओम पटेल और निरीक्षक आबिद अंसारी ने साक्ष्य एकत्रित किए.

बैतूल एसपी निश्चल झारिया (ETV BHARAT)

ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को मिला सुराग

पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष जांच टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की गई. साक्ष्यों और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी राधेश्याम पिता लालमन बरकडे (उम 35 वर्ष) को हिरासत में लिया गया. आरोपी राधेश्याम वरकड़ेने बताया "उसे बलराम पर जादू टोने का शक था. आरोपी के अनुसार उसकी बहन की मृत्यु, पत्नी की बीमारी और भैंस की मौत के पीछे बलराम के जादू टोने का शक था."

हत्या से कुछ दिन पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था

पुलिस के अनुसार जादू-टोने के शक के कारण ही घटना से कुछ दिन पहले बलराम और राधेश्याम के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान बलराम ने राधेश्याम को धमकी दी थी. इसी रंजिश के कारण 20 दिसम्बर को 2024 की रात को राधेश्याम ने बलराम को खेत में अकेला पाकर कुल्हाडी से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details