बैतूल :बैतूल जिले के आलमपुर गांव में अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया गया. बहन और भैंस की मौत होने और फिर पत्नी के बीमार रहने से आरोपी को संदेह था कि इन तीनों पर जादू-टोना किया गया है. इसी के चलते आरोपी ने धारदार हथियार से गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या पिछले माह 20 दिसंबर कर दी थी. इस हत्याकाण्ड का खुलासा बुधवार को हुआ तो ग्रामीण भी हैरान रह गए.
20 दिसंबर को खेत में मिला था व्यक्ति का शव
बैतूल एसपी निश्चल झारियाने बताया "20 दिसम्बर को बलराम वरकड़े (52 वर्ष) का खून से लथपथ शव लालमन वरकड़े के खेत में मिला था. उसके गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए. आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है. जादू-टोने के शक में उसने वारदात की." घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों को सूचित कर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिचोली हरिओम पटेल और निरीक्षक आबिद अंसारी ने साक्ष्य एकत्रित किए.