बेतियाः बिहार के बेतिया में अपहरण मामले में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई की है. बीती रात नरकटियागंज में प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपहृत प्रॉपर्टी डीलर को भी सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग को लेकर प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट भी की है. जिसका इलाज पुलिस की मौजूदगी में बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.
पत्नी का इलाज कराने गया था आदित्यः बेतिया प्रॉपर्टी डीलर अपहरण कांड की घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज की है. सतवरिया निवासी आदित्य मेहता का अपहरण बीती रात नरकटियागंज से कर लिया गया. आदित्य मेहता प्रोपर्टी डीलर हैं. पत्नी का इलाज कराने नरकटियागंज पुरानी बाजार गया था. तभी कुछ लोग आए और आदित्य मेहता को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर चलते बने. देर रात्रि तक जब आदित्य अपने घर नहीं पहुंचे तब सुबह परिजनों ने शिकारपुरा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई.
विशेष टीम बनाकर कार्रवाईः बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने मामले की घटना की गंभीरता को देखते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई और कुछ ही घंटे में अपहृत प्रॉपर्टी डीलर आदित्य मेहता को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहा में छापेमारी कर सकुशल बरामद किया गया. कांड में संलिप्त दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.