बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'एक-दो दिन में बच्चा होने वाला था, मारकर गाड़ दिया', गर्भवती नवविवाहिता की मौत पर परिजनों का गंभीर आरोप - Dowry In Bettiah - DOWRY IN BETTIAH

Women Murdered For Dowry In Bettiah: बेतिया में दहेज के लिए एक गर्भवती विवाहिता की हत्या कर दी गई है. मामला बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र का है. परिजनों ने हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है. घटना के बाद से सभी घर छोड़कर फरार है.

Women Murdered For Dowry In Bettiah
बेतिया में गर्भवती नवविवाहिता की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 8:58 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में दहेज की लालच में गर्भवती नवविवाहिता की हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसके शव को गायब करने के लिए दियारे में जमीन के अंदर गाड़ दिया गया था. जिसे आज नौतन पुलिस ने बरामद कर लिया गया है.

दो दिन में होने वाला था बच्चा:बताया जा रहा कि दो दिन में गर्भवती नवविवाहिता को बच्चा होने वाला था. मृत नवविवाहिता की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर वार्ड नंबर 2 निवासी मुकेश शाह की पत्नी मधु देवी के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में मृत विवाहिता मधु देवी के पिता रामाकांत साह के बयान पर आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है.

जांच करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

लगातार प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले: आरोपियों में राजेश्वर साह, जंग बहादुर साह, संगीता देवी, संजय कुमार समेत कई लोगों शामिल है. मृतका का मायके पूर्वी चंपारण जिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र ओलाहा मेहता टोला वार्ड नंबर 6 हैं. मृत नवविवाहिता के परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.

शव को जमीन में गाड़ दिया:उन्होंने बताया कि उसके साथ लगातार मारपीट की जा रही थी. उनकी बेटी 9 महीने की गर्भवती थी. उसका अंतिम महीना चल रहा था. एक दो दिन में बच्चा होने वाला था. लेकिन दहेज के लालच में ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को जमीन में गाड़ दिया.

रोते-बिलखते परिवार वाले (ETV Bharat)

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि दहेज के लालच में हत्या की गई है. साथ ही ससुराल वालों ने शव छिपाने के लिए शव को गाड़ दिया है. विवाहिता के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसपर कारवाई करते हुए शिवराजपुर चंपारण तटबंध के पास दियारे से मजिस्ट्रेट सह बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में शव को मिट्टी से निकलवाया गया है. पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है.

"महिला गर्भवती थी. उसका लास्ट महीना चल रहा था. एक दो दिन में बच्चा होने वाला था. शव को दियारे में पहुंचाने व गायब करने में कुछ और लोगों का नाम सामने आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी घर छोड़ फरार है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है." - राजेश कुमार, नौतन थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- शादी के एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता की हत्या, मनपसंद बाइक नहीं मिलने से नाराज था दूल्हा - Dowry murder in Aurangabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details