बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भतीजों ने लाठी से बुजुर्ग चाचा की कर दी हत्या, महज तीन इंच भूमि का चल रहा था विवाद - Bettiah Murder - BETTIAH MURDER

Murder in Bettiah: बेतिया में हत्या का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की पट्टीदारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि उसके बेटे को फरसा से वार कर जख्मी कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में बुजुर्ग की हत्या के बाद पुलिस पहुंची
बेतिया में बुजुर्ग की हत्या के बाद पुलिस पहुंची (ETV bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 9:31 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. घटना साठी थाना क्षेत्र के सोमगढ़ गांव की है. जहां पट्टीदारों ने महज तीन इंच जमीन और दरवाजे पर मिट्टी गिराकर आवागमन बाधित करने का विरोध करने पर एक बुजुर्ग की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. उसके बाद बेटे पर फरसा से वारकर उसे जख्मी कर दिया गया है.

बेतिया में बुजुर्ग की हत्या:मृत बुजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय प्रभुनाथ दुबे 65 वर्ष के रूप में की गई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मृतक के पुत्र धनंजय दुबे ने बताया कि पट्टीदार नीरज दुबे, हरिप्रकाश दुबे, अंकित दुबे, मिलन दुबे समेत उनके परिवार के आधा दर्जन महिला पुरुषों ने लाठी से प्रहार कर पिता की हत्या कर दी है.

हत्या की जानकारी लेती पुलिस (ETV Bharat)

दरवाजे पर मिट्टी गिराने को लेकर विवाद:बताया जाता है कि मृतक प्रभुनाथ दुबे का भाई राजदेव दुबे से जमीन का विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि मृतक राजदेव दुबे के पुत्र नीरज दुबे वगैरह घर बनवाने के दौरान एस्बेस्टस 3 इंच आगे बढ़ा दिए हैं. और प्रभु नाथ दुबे के दरवाजे पर उनके भतीजों द्वारा मिट्टी गिराने से आवागमन बाधित कर दिया जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी.

"पाटीदारों के बीच विवाद में यह घटना घटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हत्या में दोषी जल्द गिरफ्तार होंगे."-धीरज कुमार, साठी थानाध्यक्ष

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत: मृत प्रभुनाथ दुबे के पुत्र धनंजय दुबे ने बताया कि मैं गांव में पढ़ाने गया था. तभी सूचना मिली कि पिताजी को पट्टीदार मारपीट रहे हैं. दौड़े भागे जैसे ही मैं घर पहुंचा तो मुझे भी फरसा से प्रहार जख्मी कर दिया गया. सिर पर फरसा लगने से वह भी जख्मी हो गया.किसी तरह पिताजी को लेकर हम लोग चनपटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details