लखनऊ: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्य ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, कि कांग्रेसी नेता मणि शंकर अय्यर हमको पाकिस्तान के एटम बम की धमकी न दें. पाकिस्तान के पास अगर एटम बम है तो हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया, कि यह पार्टी पाकिस्तान की जनक है. जब देश का हर नेता भारत के विभाजन का विरोध कर रहा था, तब कांग्रेस के सबसे बड़े नेता जवाहरलाल नेहरू मोहम्मद अली जिन्ना के साथ मिलकर पाकिस्तान बना रहे थे.
तेजस्वी सूर्य की इस प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी मौजूद रहे. तेजस्वी ने कहा, कि उत्तर प्रदेश में भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव केवल अपने परिवार की सीट को बचाने के लिए सभी लोग लगे हुए हैं. अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी बोले, कि इस बार पूरी समाजवादी पार्टी हस्बैंड और वाइफ को जिताने में लगे हुई हैं. जनता ने यह तय कर लिया है, कि हस्बैंड और वाइफ दिल्ली नहीं जाएंगे. दोनों लखनऊ में ही रहेंगे.
BJP सांसद तेजस्वी सूर्य बोले- राहुल गांधी मजबूरी में अमेठी छोड़ रायबरेली भागे; पूरी सपा पति-पत्नी को जिताने में लगी - Tejasvi Surya slams congress - TEJASVI SURYA SLAMS CONGRESS
बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्य ने कांग्रेस को पाकिस्तान की जनक पार्टी बताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि अगर पाकिस्तान के पास एटम बम है, तो हमारे पास भी नरेंद्र मोदी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 10, 2024, 2:03 PM IST
|Updated : May 10, 2024, 4:55 PM IST
बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्य ने कहा, कि कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव छोड़कर भाग रहे हैं. जिसकी शुरुआत राहुल गांधी से ही हो गई है. राहुल गांधी स्मृति ईरानी से लड़ने की क्षमता नहीं रखते है. मजबूरी की वजह से भी वह रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. एक और जनता यानी मोदी का परिवार चुनाव लड़ रहा है, दूसरी ओर कश्मीर से कन्याकुमारी तक कुछ राजनीतिक परिवार अपने परिवार को बचाने के लिए चुनाव में भाग ले रहे हैं.
तेजस्वी सूर्य ने कहा, कि दक्षिण भारत सहित पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी. तेलंगना और कर्नाटक को छोड़कर बाकी सभी जगह कांग्रेस पार्टी चुनाव छोड़कर भाग चुकी है. प्रियंका वाड्रा रोज बेरोजगारी पर मोदी सरकार पर सवाल उठा रही हैं. वे आरोप लगा रही हैं. उत्तर प्रदेश में आज भयंकर बेरोजगारी है. पिछले 10 साल में देश में ऐतिहासिक तौर पर रोजगार सृजित हुए हैं. शहरी बेरोजगारी 6% से घटकर 3% हो गई है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे कम बेरोजगारी इस समय है.
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल से बीजेपी के चुनाव अभियान पर नहीं पड़ेगा कोई अंतर
वहीं, भाजपा प्रदेश मुख्यालय में ईटीवी भारत से खास बातचीत में सूर्य ने कहा कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में इस बार भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण भारत में जो योजनाएं सफल हुई हैं, उनसे बहुत प्रभाव पड़ा है. इसलिए बीजेपी की शानदार जीत होगी. प्रज्जवल रेवन्ना हकीकत सेक्स MMS मामला सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान पर क्या फर्क पड़ा इस संबंध में तेजस्वी सूर्य ने कहा कि हमारे चुनाव अभियान पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और हम शानदार सफलता अर्जित करेंगे. इस तरह की अपराध को रोकने की जिम्मेदारी वर्तमान कर्नाटक सरकार की थी. कर्नाटक में इस समय कांग्रेस की सरकार है, इसलिए सारा फर्क उन पर पड़ रहा है. गौरतलब है कि प्रज्जवल रेवन्ना की सेक्स एमएमएस वायरल हुए हैं. जिसको लेकर कर्नाटक सहित पूरे देश की राजनीति गर्म हो गई थी.
यह भी पढ़े-पिता को यादकर भावुक हुईं प्रियंका, कहा- मैं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लड़ूंगी, जीतकर दिखाऊंगी - Priyanka Gandhi Workers Conference