छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचारी सरपंच के खिलाफ पंच, कलेक्टर से कहा- इस्तीफा ले लो साहब - Bemetara Panch Accused Sarpanch - BEMETARA PANCH ACCUSED SARPANCH

Bemetara Panch Accused Sarpanch बेमेतरा में पंचों ने सरपंच पर 18 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगया है. मंगलवार को बाबा मोहतरा ग्राम पंचायत के सभी पंच कलेक्ट्रेट पहुंचे और उनसे इस्तीफा ले लेने की मांग की. पंचों का कहना है कि ढाई साल में एक बार भी ग्राम सभा नहीं हुई हैं. सरपंच और सचिव अपनी मनमानी कर लाखों रुपयों का भ्रष्टाचार कर रहे हैं. Mohtara Gram Panchayat, Bemetara News

Bemetara Panch Accused Sarpanch
बेमेतरा कलेक्ट्रेट में सरपंच के खिलाफ पंच (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 9:36 AM IST

बेमेतरा:बेमेतरा के बाबा मोहतरा ग्राम पंचायत के पंच और ग्रामीण मंगलवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां जनदर्शन कार्यक्रम में बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपने इस्तीफा की पेशकश की. कलेक्टर ने जब उनसे इस्तीफा देने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि सरपंच लगातार मनमानी कर रहे हैं. उनके भ्रष्टाचार से परेशान होकर सभी पंच एक साथ इस्तीफा देना चाहते हैं.

बेमेतरा कलेक्ट्रेट में सरपंच के खिलाफ पंच (ETV Bharat Chhattisgarh)

पंच एक साथ क्यों देना चाहते हैं इस्तीफा:बाबा मोहतरा ग्राम पंचायत के पंच ओमप्रकाश यादव ने बताया "पंचायत में बहुत भ्रष्टाचार हो गया है. लगभग ढाई साल से पंचायत बैठक नहीं हुई है. आज तक किसी पंच को ये अहसास नहीं हुआ कि वो पंच है क्योंकि किसी भी पंच को किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता. सरपंच और सचिव ने अपनी मनमानी से 6 महीने पहले 18 लाख रुपये का गबन किया. गांव वालों के पूछने पर पूछने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है. एसडीएम से शिकायत की, कलेक्टर से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हम सभी पंच इस्तीफा देना चाहते हैं."

पंचों ने सरपंच पर लगाया 18 लाख रुपये भ्रष्टाचार का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

पंचों की शिकायत पर कलेक्टर ने क्या कहा:बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा-"बावा मोहतरा ग्राम पंचायत के पंच आए थे. उनका कहना है कि सरपंच आर्थिक अनियमितता कर रहे हैं साथ ही ग्राम सभा भी नहीं बुला रहे हैं. पंचों का आवेदन एसडीएम घनश्याम तंवर को मार्क कर पत्र भेजा है. जांच कर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.ग्रामीणों के आवेदन को समय सीमा में कार्रवाई के लिए रखा गया है."

फिर ट्रेन कैंसिल, 28 अगस्त से 5 सितंबर तक 46 ट्रेनें रद्द, 12 सितंबर तक कई ट्रेनों का रूट बदला - Trains Cancelled
सूरजपुर में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, जानिए भवन पर किसने किया कब्जा ? - Anganwadi in Surajpur
इस "पंचायत" का बनराकस कौन, किसने रोका गांव का विकास, जानिए - PANCHAYAT CORRUPTION CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details