बहरोड.जिला की नीमराना थाना पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय भैंस चोर गैंग का खुलासा किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि बहरोड के नीमराना से भैंस चोरी की घटना सामने आई थी. इस पर टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई. मुखबिर की सूचना पर भैंस चोरी गैंग के मुख्य आरोपी शातिर उर्फ पटवारी उर्फ रहीश, राजू नवाब पुत्र महेंद्र निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा, गोपी चंद बंजारा निवासी जयपुर को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने बहरोड नीमराना से चार भैंसों को चुराया था. वहीं, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने करीब एक दर्जन भैंस चोरी करने की बात कही है.
दिन में फेरी, रात में चोरी :पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंग के सदस्य दिन में गांवों में लहसुन, प्याज की फेरी लगाकर रेकी करते थे और उसी दौरान सुनसान जगहों पर देखते रहते थे कि किस घर में महिलाएं हैं या फिर घर सुनसान है. इसके बाद रात को ये लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और भैंसों को लेकर फरार हो जाते थे.