राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड पुलिस ने किया अंतरराज्यीय भैंस चोर गैंग का खुलासा, मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार - Interstate buffalo thief gang

Interstate buffalo thief gang exposed, बहरोड की नीमराना थाना पुलिस ने सोमवार को भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि गैंग के मुख्य आरोपी समेत कुल तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने पूछताछ में अपना गुनाह कबूलते हुए करीब एक दर्जन भैंसों की चोरी करने की बात कही है.

Interstate buffalo thief gang exposed
Interstate buffalo thief gang exposed

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 6:57 PM IST

बहरोड.जिला की नीमराना थाना पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय भैंस चोर गैंग का खुलासा किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि बहरोड के नीमराना से भैंस चोरी की घटना सामने आई थी. इस पर टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई. मुखबिर की सूचना पर भैंस चोरी गैंग के मुख्य आरोपी शातिर उर्फ पटवारी उर्फ रहीश, राजू नवाब पुत्र महेंद्र निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा, गोपी चंद बंजारा निवासी जयपुर को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने बहरोड नीमराना से चार भैंसों को चुराया था. वहीं, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने करीब एक दर्जन भैंस चोरी करने की बात कही है.

दिन में फेरी, रात में चोरी :पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंग के सदस्य दिन में गांवों में लहसुन, प्याज की फेरी लगाकर रेकी करते थे और उसी दौरान सुनसान जगहों पर देखते रहते थे कि किस घर में महिलाएं हैं या फिर घर सुनसान है. इसके बाद रात को ये लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और भैंसों को लेकर फरार हो जाते थे.

इसे भी पढ़ें -अंतरराज्यीय भैंस चोर गैंग का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर आरिफ गुजरात से गिरफ्तार

वहीं, बहरोड नीमराना क्षेत्र में आए दिन चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ रही है. बदमाशों में जरा भी पुलिस का खौफ नहीं है. ज्यादातर मामलों में पाया गया कि बदमाश रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते हैं. उसके मौके से फरार हो निकलते हैं. दरअसल, बहरोड नीमराना क्षेत्र हरियाणा से लगा है. यही वजह है कि बदमाश यहां रात के समय सीमा में प्रवेश करते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details