हैदराबाद: सैमसंग अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज होगा. इस सीरीज के तहत कंपनी 3 या 4 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी. इनमें से तीन फोन्स के नाम Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra होंगे. इनके अलावा सैमसंग अपनी इस सीरीज में एक नया फोन भी लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Slim होगा. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
सैमसंग अपने इन सभी फोन्स को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजित करने वाला है, जिसका नाम Samsung Galaxy Unpacked Event होगा. इस इवेंट का आयोजन 22 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे अमेरिका में होगा. इस फोन सीरीज के लॉन्च से पहले कई लीक रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसके जरिए फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है, लेकिन टिप्स्टर एवन ब्लैश ने स्बस्टैक (Substack) के जरिए गैलेक्सी एस25 सीरीज के पहले ऑफिशियल रेंडर्स लीक किए हैं.
टिप्स्टर ने लीक किए रेंडर्स
टिप्स्टर द्वारा लीक किए गए इमेज से पता चलता है कि इस सैमसंग गैलेक्सी एस25 और गैलेक्सी एस25 प्लस का डिजाइन अपने पिछले साल वाले मॉडल (Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+) जैसा ही होगा. इन दोनों फोन के पिछले हिस्से पर सेम डिस्टिंक्ट कैमरा रिंग्स के साथ कैमरा मॉड्यूल दिए गए होंगे. वहीं, इन दोनों फोन के अगले हिस्से पर फ्रंट कैमरा के लिए वैसा ही होल-पंच कटआउट हो सकता है, जैसा कि पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस सीरीज के इन दोनों मॉडल्स में देखने को मिला था.
हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा का डिजाइन राउंडेड कॉर्नर्स के साथ आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो इस साल सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल का डिजाइन बदला हुआ देखने को मिल सकता है.
एंड्रॉयड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट हो सकता है, जो 12GB RAM के शुरुआत वेरिएंट के साथ आ सकता है. इस सीरीज के सभी मॉडल्स डुअल सिम सपोर्ट (e-Sim सपोर्ट), Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3 और 12MP के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकते हैं. इसके अलावा ये फोन्स Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर रन कर सकते हैं, जिसका ऐलान अक्टूबर 2024 में ही कर दिया गया था.
Galaxy S25 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.2 इंच (2,340×1,080 पिक्सल) की Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 128GB, 256GB, और 512GB वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. फोन में 4000mAh बैटरी होने की उम्मीद है, जो 25W के वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन का वजन 162 ग्राम हो सकता है.
इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 12MP के वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 10MP के टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है. इसका टेलीफोटो लेंस OIS सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल ज़ूम फीचर्स के साथ आ सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के अगले हिस्से में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा.
Galaxy S25+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.67 इंच (3,120×1,440 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन दी सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. इस फोन में को कंपनी सिर्फ दो वेरिएंट 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लॉन्च कर सकती है. इस फोन में 4900mAh बैटरी होने की उम्मीद है, जो 45W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. Galaxy S25+ में भी वैसा ही कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जैसा कि Galaxy S25 के लीक रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई गई है.
Samsung Galaxy S25 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.9 इंच की (3,120×1,440 पिक्सल) की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस फोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका पहला वेरिएंट 256GB, दूसरा वेरिएंट 512GB और तीसरा वेरिएंट 1TB का हो सकता है.
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से में चार कैमरों यानी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन कैमरा 200MP का हो सकता है, जबकि दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, तीसरा कैमरा 50MP के OIS और 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट और चौथा कैमरा 10MP के टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है और यह लेंस भी OIS सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: चार पैरों से चलने वाला रोबिटिक टेबल हुआ पेश, बड़े टेक इवेंट में दिखे कई यूनिक गैजेट्स