बहरोड़ पुलिस ने पकड़ी नशीली दवाओं की खेप (video etv bharat behror) बहरोड़.पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बे में एक गोदाम पर छापा मारकर करीब 40 लाख रुपए की नशीली दवाओं की खेप पकड़ी है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कस्बे के एक गोदाम में नशीली दवाएं सप्लाई की जा रही है. मौके पर जाकर देखा तो गोदाम में सैकड़ों कार्टन दवाओं से भरे हुए थे. इस दौरान चिकित्सा विभाग और ड्रग कंट्रोलर टीम भी साथ में रही. यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही.
पढ़ें: बाड़मेर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ का अवैध डोडा पोस्त पकड़ा
बहरोड़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई:डीएसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ बहरोड़ में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है, ये कहां से लाता था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं.
बहरोड़ नीमराना में होती थी सप्लाई:पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये सभी नशीली दवाएं बहरोड़ नीमराना में सप्लाई होती थी. इस पूरे रैकेट को एक डॉक्टर चलाता है जो कोटपुतली से इन दवाओं को बहरोड़ भेजता था. इसके बाद मेडिकल की दुकानों पर उनको सप्लाई किया जाता था. पकड़ी गई दवाएं प्रतिबंधित हैं, जैसे नशे की सिरप, टेबलेट और महिलाओं के अबोर्शन की दवाएं.
पुलिस करेगी बड़ा खुलासा: डीएसपी ने बताया कि मामला गंभीर है और इस पूरे रैकेट में कई लोग शामिल है. पकड़े गए युवक ने पूछताछ में कई राज उगले हैं. ये दवाएं कहां कहां सप्लाई होती थी और इसके मुखिया तक भी पुलिस पहुंच रही है. जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा.