मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा के निमतल्ला चौक के पास स्थित एक मकान से बेगूसराय के मंसूरचक हाट चौक से पुलिस ने अपहृत छात्र को बरामद किया है. वहीं, अपहर्ता मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर का अवधेश कुमार और बाजोपुर गांव की मास्टरमाइंड काजल कुमारी को गिरफ्तार किया गया. काजल अपहत छात्र की मौसेरी बहन है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. काजल अपने को मुजफ्फरपुर में एलएलबी की छात्रा बता रही है. छात्र संतोष कुमार (17) फर्नीचर व्यवसाई सुरेंद्र कुमार का पुत्र है. वह नर नारायण प्लस 2 विद्यालय में मैट्रिक का छात्र है.
पांच लाख में अपहरण का सौदा: संतोष के अपहरण के लिए काजल ने पांच लाख में सौदा किया. इसके लिए उसने बदमाशों को दो लाख रुपये एडवांस भी दिए थे. सोमवार रात आठ बजे मंसूरचक हाट चौक से कार सवार चार बदमाशों ने संतोष का अपहरण किया. हथियार के बल पर छात्र को सकरा थाना के निकट निमतल्ला चौक स्थित एक किराए के मकान के कमरे में बंधक बनाकर रखा था.
रंगदारी के लिए अपहरण किया: काजल कुमारी काफी दिनों से उस कमरे में रह रही थी. सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र से अपहत छात्र को निमतल्ला चौक के पास एक किराए के मकान से बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने एक मास्टरमाइंड और एक अपहर्ता को गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड काजल कुमारी ने 50 लाख रुपये रंगदारी के लिए अपहरण कराया था. बदमाशों से उसने दो लाख रुपये एडवांस दिया था.
उल्टी का बहाना बनाकर निकला बाहर:बदमाशों की चंगुल में फंसे संतोष ने चतुराई से काम लिया. जिस मकान में उसे कैद किया गया था वहां एक महिला को शौचालय से निकलता देखकर उसने उलटी करने का बहाना बनाकर बदमाशों के संरक्षण में कमरे से बाहर निकला. कमरे से बाहर निकलते ही वह महिला को पकड़कर जोर-जोर से चिल्लाते हुए बचाने की गुहार लगाने लगा. हल्ला सुनकर मकान के अन्य किराएदार दौड़ते हुए पहुंचे. उसके बात को भांपते हुए कई अपहर्ता भाग निकले, जबकि मास्टरमाइंड के साथ एक अपहर्ता को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.
परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी:छात्र को परिजन से मोबाइल से बात कराई. उसके बाद छात्र के परिजनों ने स्थानीय लोगों को बताया कि संतोष रात आठ बजे के करीब स्कूटी से मोबाइल ठीक कराने निकला था. उसके बाद से लापता है और मोबाइल बंद है. उसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने छात्र को मुक्त कराया. साथ ही मास्टरमाइंड छात्रा और एक अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया. अवधेश और काजल ने पुलिस को बताया कि संतोष के पिता का बड़ा कारोबार है.