छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में घूम रहा है बाहुबली भालू,जानिए क्या है माजरा ?

Bear Broke Shutter Of Shop कांकेर में आए दिन जंगली जानवरों का दहशत बना रहता है. जिले के दुधावा बस स्टैंड में इन दिनों भालू के दहशत से लोग परेशान हैं. दुधावा बस स्टैंड के दुकानों में लगे मजबूत शटर भी भालू को नहीं रोक पा रहे हैं.पिछले कई दिनों से भालू क्षेत्र के दुकानों का शटर तोड़ रहा है. आईए जानते हैं कि आखिर भालू ऐसा कर क्यों रहा है.Dudhawa of Kanker

Bear Broke Shutter Of Shop
कांकेर में घूम रहा है बाहुबली भालू

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 3:40 PM IST

कांकेर में घूम रहा है बाहुबली भालू

कांकेर:दुधावा क्षेत्र के लोग इन दिनों भालू से परेशान है.भालू भी कोई ऐसा वैसा नहीं है.बल्कि बाहुबली की तर्ज पर दुकानों के शटर तोड़ रहा है.बस स्टैंड के पास बनीं दुकानों पर भालू का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है.

क्यों शटर तोड़ रहा है भालू :बस स्टैंड की दुकानों के अंदर बड़ी मात्रा में गुड़ स्टोर करके रखा हुआ है.जिसकी महक रोज रात को भालू को अपनी ओर खींचती है. भालू भी गुड़ के लालच में आता है लेकिन दोनों के बीच लोहे की मजबूत शटर आ जाती है.इसलिए गुड़ ना मिलने से भालू शटर पर ही अपना पूरा गुस्सा निकालकर वापस लौट जाता है.

'' दुधावा बस स्टैंड में एक दुकान के शटर को भालू ने दो से अधिक बार तोड़ा है. दुकान में गुड़ रखा हुआ है. जिसे खाने के लालच में भालू दुकान का शटर तोड़ता है. इससे पहले भी भालू ने शटर तोड़ा था. जिसे मरम्मत कराया गया था. लेकिन फिर एक बार भालू का गुस्सा शटर को सहना पड़ा है.जिसके बाद बस स्टैंड के व्यापारियों में दहशत का माहौल है.'' दीनू यादव, स्थानीय


दुधावा के अलावा कांकेर शहर के लोग भी भालू से परेशान है.क्योंकि भालू रात के अंधेरे के बजाय शाम 4 बजे ही घूम रहा है. लोगों के मुताबिक दिन में भालुओं का आना अब आम बात हो गई है. नगर के अलग-अलग इलाकों में इन्हें देखा जा रहा है. खाने की तलाश में जंगल के ये जीव आबादी क्षेत्र की ओर आ रहे हैं.वहीं रात के अंधेरे में सूनी पड़ी दुकानों और घरों को अपना निशाना बना रहे हैं.

जामवंत योजना हुई फेल : कांकेर नगर के आसपास शिवनगर-ठेलकाबोड के पहाड़ियों में भालुओं का रहवास बनाया गया था. 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण के लिए तैयार किया. इस परियोजना के तहत अमरूद,बेर,जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाए गए थे.लेकिन जंगल में फलदार पौधों ने फल नहीं दिए.जिसके कारण अब भालू शहर की ओर खाने की तलाश में आ रहे हैं. रिहायशी क्षेत्रों में भालुओं के आने से लोगों में दहशत का माहौल है.

कोरिया के चिरमिरी में मिला सफेद भालू, लोगों के बीच बना कौतूहल का विषय
कांकेर में दिनदहाड़े दुकान में घुसा भालू,जमकर मचाया उत्पात
कांकेर के रिहायशी क्षेत्र में घूम रहा भालू,रहवासियों में फैली दहशत
Last Updated : Feb 15, 2024, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details