छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, सीआरपीएफ जवानों ने बचाई जान - सीआरपीएफ ने बचाई जान

Bear attacks woman in Balrampur: बलरामपुर में एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. जवानों ने महिला की न सिर्फ भालू से जान बचाई. बल्कि उसे रस्सी के सहारे अस्पताल लेकर गए. फिलहाल महिला का इलाज जारी है.

Bear attacks woman in Balrampur
महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2024, 10:41 PM IST

बलरामपुर:जिले में भालू ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया. भालू के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई. हालांकि महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर सीआरपीएफ के जवानों ने महिला की मदद की. जवानों ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया.

सीआरपीएफ ने बचाई जान:दरअसल, ये पूरा मामला जिले के सुदूरवर्ती वनांचल क्षेत्र कुसमी विकासखंड का है. यहां के नवाडीह खुर्द गांव के जंगल में रविवार की शाम गांव की ही एक महिला पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. महिला बुरी तरह घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला लकड़ी लेने जंगल गई थी. वहीं, महिला की आवाज सुनकर सीआरपीएफ के जवानों ने महिला की जान बचाई. फिलहाल जवानों ने महिला को पास के ही सबाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी: बताया जा रहा है कि भालू के हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई. महिला को CRPF के जवानों ने रस्सी के सहारे कंधे पर टांगकर सबाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया. महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सबाग PHC में महिला का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ झारखंड के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों का कैंप मौजूद है. घने जंगल में महिला पर जब भालू ने अचानक हमला कर दिया तो वह चीखने-चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनकर केंद्रीय बल के जवान मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details