आगरा : बहुचर्चित डीएम और बीडीओ विवाद में अब नया मोड़ आ गया है. विवाद के बाद से ही बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान गायब हैं. उनकी पत्नी दीपिका सिंह ने सीएम योगी से गुहार लगाते हुए पत्र लिखा है कि डीएम उनके पति की हत्या कर सकते हैं. सोमवार दोपहर बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान की पत्नी के साथ सैकड़ों की भीड़ कमिश्नर कार्यालय पर पहुंची. जिसमें ग्राम प्रधान, मनरेगा के कर्मचारी और क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हैं. उन्होंने इस मामले में पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ को ज्ञापन दिया है. जिसमें अपने पति बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान की जान का खतरा बताया है. कहा है कि डीएम पति की हत्या कर सकते हैं. इससे उनका परिवार दहशत में है. पति ने डीएम के बर्ताव और कार्यशैली के साथ ही अपमानित करने के बारे में बताया था. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जिससे सत्यता सामने आए.
ये था पूरा मामला
डीएम कैंप कार्यालय में डीएम डीएम भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह शहर से सटे ब्लाॅक में जन समस्या के स्थायी समाधान को लेकर समीक्षा बैठक हो रही थी. जिसमें सीडीओ प्रतिभा सिंह भी मौजूद थीं. बैठक में जन समस्या और विकास कार्य की धीमी गति पर डीएम ने नाराजगी जताई. जिस पर आरोप है कि बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान ने अभद्रता, गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी. इस प्रकरण के बाद से ही बीडीओ अनिरुद्ध सिंह गायब हैं. बीडीओ की पत्नी दीपिका सिंह ने डीएम पर बीडीओ पति की हत्या का अंदेशा जताया है.
तीन दिन पहले हुआ था तबादला
बता दें कि अनिरुद्ध सिंह चौहान की 31 अक्टूबर 2021 की बीडीओ एत्मादपुर पद पर तैनाती हुई थी. मूलरूप से फर्रुखाबाद के निवासी अनिरुद्ध सिंह तभी से बीडीओ पद पर तैनात थे. मगर चार फरवरी को बरौली अहीर ब्लाक में नगला कली में पानी की निकासी और सड़क की मांग पर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया था. जिससे जिला प्रशासन की किरकिरी हुई. मामला सीएम कार्यालय तक पहुंच गया तो डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कुछ बीडीओ के तबादले किए. जिसमें ब्लाॅक बरौली अहीर के बीडीओ अमित को ब्लाॅक एत्मादपुर भेजा. ब्लाॅक एत्मादपुर से अनिरुद्ध सिंह चौहान को बीडीओ बरौली अहीर बनाया गया था.
डीएम की रिपोर्ट पर कार्यमुक्त