गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत गोपालडीह के पीडीएस कार्डधारियों की शिकायत पर मंगलवार को बीडीओ अजय कुमार वर्मा चेतलाल रजक के पीडीएस दुकान (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) की जांच के लिए पहुंचे. इस दौरान कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ शिकायतों की बौछार लगा दी. डीलर पर राशन कार्ड बनाने में ग्रामीणों से पैसे लेने, कटौती कर कार्डधारियों के बीच राशन वितरण करने समेत दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.
इस दौरान बीडीओ ने कार्डधारियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना. साथ ही कार्डधारियों से डीलर को किसी तरह का पैसा नहीं देने की अपील की गई. कार्डधारियों ने कहा कि पैसे नहीं देने पर राशन कार्ड निरस्त करने की चेतावनी दी जाती है. बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने कहा कि डीलर के खिलाफ शिकायतें मिली है. साथ ही अनियमितता पायी गई है.
डीलर पर कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे अनशन: पूर्व मुखिया