मेरठ:जिले में सर्दी इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही है. ठंड के साथ कोहरा भी पड़ रहा है. वहीं मेरठ में आज भी कई जगह बूंदा बांदी हो रही है. जिसके चलते डीएम के आदेश के बाद इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पत्र जारी किया गया है. जिसमें बढ़ती ठंड के चलते 7 जनवरी से 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है.
मेरठ की बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है, कि सर्दी की वजह से यह निर्णय लिया गया है. जनपद मेरठ में संचालित माध्यमिक विद्यालयों (यूपी बोर्ड / सीबीएससी बोर्ड/आईसीएससी बोर्ड, मादरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त) में नर्सरी और कक्षा 01 से 08 में पढ़ने वाले छात्रों को 7 से 11 जनवरी तक अवकाश दिया गया है. साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. नियम न मानने वालों पर एक्शन लिया जाएगा.