उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती ठंड के चलते स्कूल 11 जनवरी तक रहेंगे बंद, नियम न मानने वालों पर होगा एक्शन - MEERUT NEWS

मेरठ में अब कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 7 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.

ETV Bharat
बड़ती ठंड के चलते स्कूल में अवकाश (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 5:33 PM IST

मेरठ:जिले में सर्दी इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही है. ठंड के साथ कोहरा भी पड़ रहा है. वहीं मेरठ में आज भी कई जगह बूंदा बांदी हो रही है. जिसके चलते डीएम के आदेश के बाद इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा पत्र जारी किया गया है. जिसमें बढ़ती ठंड के चलते 7 जनवरी से 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है.

मेरठ की बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है, कि सर्दी की वजह से यह निर्णय लिया गया है. जनपद मेरठ में संचालित माध्यमिक विद्यालयों (यूपी बोर्ड / सीबीएससी बोर्ड/आईसीएससी बोर्ड, मादरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त) में नर्सरी और कक्षा 01 से 08 में पढ़ने वाले छात्रों को 7 से 11 जनवरी तक अवकाश दिया गया है. साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. नियम न मानने वालों पर एक्शन लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -यूपी में 8वीं तक के स्कूल बंद: लखनऊ के बाद अब इन जिलों में भी छुट्टी घोषित, जानिए अब कब खुलेंगे स्कूल - UP SCHOOLS HOLIDAY

बता दें कि जहां इन दिनों सर्दी सितम ढहा रही है, वहीं इन दिनों मौसम भी पल पल बदल रहा है. बीते दिनों हुईं बारिश के बाद से जहां रात में तापमान काफी नीचे पहुंच चुका है, वहीं दिन में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. आज दिन में अधिकतम तापमान 18° दर्ज किया गया है. जबकि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स भी 300 के पार है. ऐसे में खासतौर पर डॉक्टर्स भी यही हिदायत दे रहे हैं कि बेवजह घरों से न निकलें. वहीं सर्दी के बढ़ते ही बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें -यूपी के 2 करोड़ स्कूली बच्चों की मौज; प्रदेश भर के बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टियां - FIROZABAD NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details