मेरठ: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर महंत राजू दास द्वारा की गई टिप्पणी आक्रोश जताया है. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुम्भ जैसा पवित्र महोत्सव चल रहा है. चारों दिशाओं से साधु-संत वहां आ रहे हैं. भारी संख्या में लोग वहां पहुंच कर साधु-संतों का आशीर्वाद ले रहे हैं. ऐसे माहौल में जब सनातन शक्ति और भक्ति देखने के लिए विदेशों से भी लोग कुंभ में आ रहे हों, किसी पाखंडी साधु ने स्वर्गीय मुलायम सिंह का अपमान किया है. सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है, जो कि अशोभनीय है.
कहा कि राजू दास पंखण्डी हैं. जो समाज में गंदगी फैलाने का काम कर रहा है. साधु संतों का अपमान कर रहा है. महाकुंभ में ऐसे फर्जी साधुओं को जाने से रोका जाना चाहिए. विपिन चौधरी ने कहा है कि नेताजी का अपमान करने वाले राजू दास पर सरकार कार्यवाही करे. कहा कि मेरठ में अब मुलायम सिंह के नाम का मंदिर बनवाया जाएगा.
गाजीपुर में महंत राजूदास का पुतला फूंका: गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अयोध्या के महंत राजूदास के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई. प्रदर्शनकारी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने बताया कि कुंभ मेले में लाखों लोग जा रहे हैं. वहां धरतीपुत्र स्व. मुलायम सिंह की प्रतिमा मानव सेवा स्मृति संस्थान द्वारा लगाई गई है. उसपर अशोभनीय टिप्पणी की गई है. इसे सपा कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.