ETV Bharat / state

मौनी अमावस्या पर चलेंगी 150 मेला स्पेशल ट्रेन, हर 4 मिनट पर मिलेगी सवारी गाड़ी - INDIAN RAILWAYS

प्रयागराज मंडल हर 4 मिनट में चलाएगा एक ट्रेन, 9 स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन.

ETV Bharat
मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर चलेंगी 150 स्पेशल ट्रेनें (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 7:22 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गई है. मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर्व पर लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया था. अब तक 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. प्रयागराज रेल मंडल ने भी मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है, जो अपने आप में भारतीय रेलवे के लिए एक कीर्तिमान होगा.

9 स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन : मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन लगभग 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया. जिनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने 101 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई थी, जो अपने आप में एक रिकार्ड था. इसी के अनुरूप रेल प्रशासन महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए भी तैयारियां कर रहा है.

मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे. उनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. ट्रेनों के अवागमन के साथ यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए कलर कोडिंग के आधार पर टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध कर लिया गया.

सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी... इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, टिकट बुकिंग शुरू - INDIAN RAILWAYS


रेल मंडल चलाएगा हर 4 मिनट में एक ट्रेन: रेलवे के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज रेलवे 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. सबसे अधिक ट्रेने प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी. इसके अलावा मण्डल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा नियमित ट्रेनों का संचालन भी समयानुसार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि किसी स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना अपने आप में एक कीर्तिमान होगा. कुंभ 2019 में मौनी अमावस्या के पर्व पर लगभग 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रयागराज रेलवे से चलने वाली नियमित ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों की संख्या के अनुमान से मौनी अमावस्या के दिन लगभग हर 4 मिनट पर एक ट्रेन का संचालन होगा.

बनाए गए अतिरिक्त होर्डिंग एरिया : आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके इसलिए अलग-अलग स्टेशनों के लिए अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जिससे आने वाले श्रद्धालु अपने कलर के माध्यम से अपना स्टेशन पहचान पाएंगे.


यह भी पढ़ें - महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अब लेंगे पैरा मोटर का मजा, आसमान से दिखेगा अनोखा नजारा - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गई है. मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर्व पर लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया था. अब तक 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. प्रयागराज रेल मंडल ने भी मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है, जो अपने आप में भारतीय रेलवे के लिए एक कीर्तिमान होगा.

9 स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन : मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन लगभग 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया. जिनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने 101 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई थी, जो अपने आप में एक रिकार्ड था. इसी के अनुरूप रेल प्रशासन महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए भी तैयारियां कर रहा है.

मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे. उनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. ट्रेनों के अवागमन के साथ यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए कलर कोडिंग के आधार पर टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध कर लिया गया.

सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी... इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, टिकट बुकिंग शुरू - INDIAN RAILWAYS


रेल मंडल चलाएगा हर 4 मिनट में एक ट्रेन: रेलवे के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज रेलवे 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. सबसे अधिक ट्रेने प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी. इसके अलावा मण्डल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा नियमित ट्रेनों का संचालन भी समयानुसार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि किसी स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना अपने आप में एक कीर्तिमान होगा. कुंभ 2019 में मौनी अमावस्या के पर्व पर लगभग 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रयागराज रेलवे से चलने वाली नियमित ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों की संख्या के अनुमान से मौनी अमावस्या के दिन लगभग हर 4 मिनट पर एक ट्रेन का संचालन होगा.

बनाए गए अतिरिक्त होर्डिंग एरिया : आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके इसलिए अलग-अलग स्टेशनों के लिए अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जिससे आने वाले श्रद्धालु अपने कलर के माध्यम से अपना स्टेशन पहचान पाएंगे.


यह भी पढ़ें - महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अब लेंगे पैरा मोटर का मजा, आसमान से दिखेगा अनोखा नजारा - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.