कोटा :नीट यूजी के स्कोर के आधार पर राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने पहले राउंड में एमबीबीएस प्रवेश का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया है. इसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज में जनरल बॉयज की कटऑफ 13162 नीट यूजी की ऑल इंडिया रैंक गई है. वहीं, सरकारी सीट पर सबसे लास्ट कटऑफ अनुसूचित जनजाति ट्राइबल एरिया गर्ल्स की 313474 है.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में मैनेजमेंट कोटा सीट पर लास्ट कट ऑफ काफी ज्यादा नीचे गई है. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 41355 लास्ट क्लोजिंग रैंक है, जबकि एसटी ट्राइबल एरिया बॉयज के लिए 1278809 है. इसी कैटेगरी में गर्ल्स के लिए क्लोजिंग रैंक 1305448 है. ऐसे में करीब 140 से भी कम अंक में इस कैटेगरी की गर्ल्स को एमबीबीएस की सरकारी कॉलेज की मैनेजमेंट सीट आवंटित हो गई है. राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटे के तहत प्रदेश में 5204 एमबीबीएस की सरकारी व गैर सरकारी सीटें हैं. इनमें गवर्नमेंट 2071 एमबीबीएस सीट है, जबकि निजी कॉलेजों में एमबीबीएस 1949 सीट है. सरकारी कॉलेज में 799 मैनेजमेंट और 385 एनआरआई एमबीबीएस सीट हैं.