बड़वानी: जिले के सेंधवा शहर में सरकारी हाईस्कूल के पास शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, तेर रफ्तार से जा रहा मिनी ट्रक गाय से टकराकर बेकाबू हो गया और बाइक सवार और पैदल चल रहे राहगीरों पर पलट गया. जिससे सभी 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मिनी ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भयानक था हादसा, सभी ट्रक के नीचे कुचले
प्रत्यकदर्शी शाकिब ने बताया कि देर रात वो सेंधवा के नए बस स्टैंड की और से आ रहा था, तभी अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसे ओवरटेक किया. और कुछ दूर हाई स्कूल के सामने गाय को टक्कर मारते हुए मोटर साइकिल सवार राहगीरों पर पलट गया. हादसा इतना भयानक था कि गाय और 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया.
यहां पढ़ें... |